ETV Bharat / city

बाल विवाह निरस्तीकरण और रोकथाम मुहिम के लिए डॉ. कृति भारती को मिला वीमन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड - बाल विवाह निरस्तीकरण और रोकथाम मुहिम

बाल विवाह निरस्तीकरण और रोकथाम मुहिम चलाने वाली डॉ. कृति भारती को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वीमेन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा. डॉ. कृति को यह अवॉर्ड महिला, बाल विकास और उद्यमिता समिति और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया.

Dr Kriti Bharti honored with women heros of nation award
डॉ.कृति भारती को वीमन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 3:46 PM IST

जोधपुर. महिला, बाल विकास और उद्यमिता समिति और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सूर्यनगरी के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्तीकरण एवं रोकथाम मुहिम के लिए वीमेन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा (Dr Kriti Bharti honored with women Heros of nation award ) गया.

इस अवॉर्ड से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने डॉ. कृति भारती को वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया. देश की चार महिलाओं में से राजस्थान से एकमात्र डॉ.कृति भारती को सम्मानित किया गया. डॉ.कृति भारती के साथ ही पद्मश्री अवॉर्डी केएनयूसी बैंक एमडी लखीमी बरूआ, शिक्षाविद डॉ.मोना माथुर और स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ एक्विनास एडासेरी को अवॉर्ड से नवाजा गया.

पढ़ें: महिला दिवस विशेष : बाल-विवाह निरस्त करवाने के लिए जानी जाती हैं डॉ. कृति, दुनिया की TOP-10 एक्टिविस्ट में बनाई जगह

उल्लेखनीय है कि डॉ.कृति भारती ने देश में बाल विवाह निरस्त करवाने की अनूठी साहसिक पहल की थी. उन्होंने अब तक 43 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 1500 से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं. जिसे कई रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया.

जोधपुर. महिला, बाल विकास और उद्यमिता समिति और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सूर्यनगरी के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्तीकरण एवं रोकथाम मुहिम के लिए वीमेन हीरोज ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा (Dr Kriti Bharti honored with women Heros of nation award ) गया.

इस अवॉर्ड से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने डॉ. कृति भारती को वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया. देश की चार महिलाओं में से राजस्थान से एकमात्र डॉ.कृति भारती को सम्मानित किया गया. डॉ.कृति भारती के साथ ही पद्मश्री अवॉर्डी केएनयूसी बैंक एमडी लखीमी बरूआ, शिक्षाविद डॉ.मोना माथुर और स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ एक्विनास एडासेरी को अवॉर्ड से नवाजा गया.

पढ़ें: महिला दिवस विशेष : बाल-विवाह निरस्त करवाने के लिए जानी जाती हैं डॉ. कृति, दुनिया की TOP-10 एक्टिविस्ट में बनाई जगह

उल्लेखनीय है कि डॉ.कृति भारती ने देश में बाल विवाह निरस्त करवाने की अनूठी साहसिक पहल की थी. उन्होंने अब तक 43 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 1500 से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं. जिसे कई रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.