जोधपुर. प्रदेश की राजनीति में चल रहे सियासी उबाल के दौरान ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा लगातार हमलावर हैं. दिव्या के निशाने गहलाेत सरकार में मंत्री और उनके खास लोग हैं. अब एक बार फिर दिव्या ने महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल पर सीधा वार किया (Divya Maderna targets Mahesh Joshi) है. दिव्या ने अपने किए एक ट्वीट को समझाते हुए लिखा कि सिर्फ तीन लोगों की वजह की गलती से जोधपुर से निकले अशोक गहलाेत कांग्रेस पार्टी का सिरमोर पद से महरूम हो गए.
दिव्या मदेरणा ने जमकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिपहसालारों पर निशाना साधा. दिव्या ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने खास लोगों की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते-बनते रह गए. दिव्या ने 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम के तीन चेहरों महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. दिव्या मदेरणा ने एक ट्वीट कर तंज किया कि कैसे अशोक गहलोत ने सीएम के पद के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद खो दिया. यानी कि जिस तरह से एक मुट्ठी बाजरे के लिए मालदेव ने अपना राज खो दिया था, उसी तरह से गहलोत ने भी बड़ा पद खो दिया.
पढ़ें: आलकमान की मुखालफत पर दिव्या ने दिलाई 1998 की याद, तब मदेरणा ने स्वीकार किया था निर्णय
बनते तो सबको गर्व होता: अपने ट्वीट में विधायक ने लिखा कि सिर्फ तीन व्यक्तियों की भारी गलती की वजह से आज जोधपुर व समस्त राजस्थान गर्व होने वाले पल से महरूम रह गया. जोधपुर से निकल कर एक व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के सबसे सिरमोर पद पर आसीन होते, तो हमारे लिए गर्व की बात होती. दिव्या ने यह बात अपने दिए गए एक बयान को स्पष्ट करते हुए किया. उन्होंने कहा था कि गहलोत ने मुट्ठी भर बाजरे के लिए दिल्ली की बादशाहत खो दी.