जोधपुर. प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मिठाई की दुकान पर हुई चाकूबाजी (dispute over Farewell Party donations) में एक कॉलेज छात्र घायल हो गया. जिसके बाद उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसे दो जगह चाकू लगी है. प्रतापनगर सदर थाना प्रभारी मुक्ता पारिक का कहना है कि अभी किसी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार प्रतापनगर बस स्टेंड के पास स्थित मिठाई की दुकान पर कुछ छात्र सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एकत्र हुए. कॉलेज में होने वाली फेयरवेल पार्टी के लिए पांच हजार रुपए देने से एक छात्र ने इनकार कर दिया. जिसको लेकर विवाद बढ़ा और वे आपस में भिड़ गए. यह घटनाक्रम सीसीटीवी में भी कैद हो गई. जिसमें नजर आ रहा है कि आपस में भिड़ने के बाद अचानक चाकू चलने से बाकि छात्र भागने लगे.
पढ़ें-भीलवाड़ा शहर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, दो घायल...सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस हमले में सुरेंद्र सिंह पुत्र करणसिंह राजपुरोहित घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित छात्रावास में रहता है. घायल छात्र को एमडीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. फिलहाल उसके पैर और पेट में लगे चाकू का उपचार किया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलने पर कई छात्र वहां एकत्र हो गए. बताया जा रहा है कि छात्र घटना स्थल के नजदीक ही एक निजी कॉलेज में पढ़ते थे, जिनकी मिठाई दुकान पर बहस हुई. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.