ETV Bharat / city

YOU TUBE पर सीखा ATM तोड़ने का तरीका..12 नवंबर को जोधपुर में तोड़ा एटीएम, पुलिस ने किया खुलासा

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 6:40 PM IST

जोधपुर के एक गांव से एटीएम लूटकर आरोपियों ने खेत में दबा दिया. इसके बाद आरोपी बारी-बारी से छैनी हथौड़े से एटीएम को काटते रहे और राशि निकालकर आपस में बांट ली. फिलहाल पुलिस ने इस प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 7 लाख 71 लाख रुपए बरामद हुए हैं.

जोधपुर एटीएम लूट खुलासा
जोधपुर एटीएम लूट खुलासा

जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के राजीव गांधी थाना क्षेत्र में 12 नवम्बर को हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रेकी करने के बाद लूटने के लिए बेरु गांव के एटीएम को चुना था.

इस गैंग का यह पहली बार एटीएम तोड़ने का मामला था, ऐसे में गैंग के सदस्यों ने यूट्यूब से एटीएम तोडना सीखा. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दिन एटीएम को लोहे की जंजीर से बांधकर उसे उखड़ा और उसके बाद उसे पिकअप में डालकर ले गए. ओसियां के रास्ते मे एक खेत मे एटीएम दबा दिया. एटीएम को तोड़ने के लिए आरोपियों ने कई प्रयास किए, लेकिन गैस कटर का इस्तेमाल नहीं किया.

पुलिस ने किया एटीएम लूट का खुलासा

आरोपी बारी-बारी से छैनी हथौड़े से एटीएम को काटते रहे और राशि निकालकर आपस में बांट ली. फिलहाल पुलिस ने इस प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 7 लाख 71 लाख रुपए बरामद हुए हैं. इनके अलावा 4 आरोपी और हैं जिनमें 3 की पहचान कर ली गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें महाराष्ट्र के पुणे गई हुई हैं.

पढ़ें- ACB Action in Bundi : अजेता ग्राम पंचायत का सरपंच और सचिव 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डीसीपी (वेस्ट) दिगंत आनंद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की इस घटना में पुलिस को तकनीकी सहायता बहुत कम मिली. बल्कि बीट कॉन्स्टेबल के मुखबिर तंत्र और प्रताप नगर सर्किल के सभी थाना अधिकारियों के लगातार ग्रामीण क्षेत्र में कैंप करने से सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शेरगढ़ के सोलंकिया तला निवासी रावल राम पुत्र बुधाराम मेघवाल, बालेसर थाना क्षेत्र निवासी कैलाश पुत्र चुतराराम मेघवाल, शेरगढ़ क्षेत्र के डेरिया निवासी रामूराम उर्फ रमेश पुत्र सुगनाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया. इनसे 7 लाख 71 हजार रुपए बरामद किए है.

बाकी के आरिपियों ने भी बंटवारे की राशि अपने घरों में रखी है जिनके बरामद की अभी जारी है. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए देव नगर थाना प्रभारी जय किशन सोनी राजीव गांधी थाने के तत्कालीन थानाधिकारी मूल सिंह प्रताप नगर के थाना अधिकारी सोम करण व थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने एडीसीपी हरफूल सिंह और एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में लगातार दबिश देकर आरोपियों को नामजद और गिरफ्तार किया है.

जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के राजीव गांधी थाना क्षेत्र में 12 नवम्बर को हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रेकी करने के बाद लूटने के लिए बेरु गांव के एटीएम को चुना था.

इस गैंग का यह पहली बार एटीएम तोड़ने का मामला था, ऐसे में गैंग के सदस्यों ने यूट्यूब से एटीएम तोडना सीखा. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दिन एटीएम को लोहे की जंजीर से बांधकर उसे उखड़ा और उसके बाद उसे पिकअप में डालकर ले गए. ओसियां के रास्ते मे एक खेत मे एटीएम दबा दिया. एटीएम को तोड़ने के लिए आरोपियों ने कई प्रयास किए, लेकिन गैस कटर का इस्तेमाल नहीं किया.

पुलिस ने किया एटीएम लूट का खुलासा

आरोपी बारी-बारी से छैनी हथौड़े से एटीएम को काटते रहे और राशि निकालकर आपस में बांट ली. फिलहाल पुलिस ने इस प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे 7 लाख 71 लाख रुपए बरामद हुए हैं. इनके अलावा 4 आरोपी और हैं जिनमें 3 की पहचान कर ली गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें महाराष्ट्र के पुणे गई हुई हैं.

पढ़ें- ACB Action in Bundi : अजेता ग्राम पंचायत का सरपंच और सचिव 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डीसीपी (वेस्ट) दिगंत आनंद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की इस घटना में पुलिस को तकनीकी सहायता बहुत कम मिली. बल्कि बीट कॉन्स्टेबल के मुखबिर तंत्र और प्रताप नगर सर्किल के सभी थाना अधिकारियों के लगातार ग्रामीण क्षेत्र में कैंप करने से सफलता हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शेरगढ़ के सोलंकिया तला निवासी रावल राम पुत्र बुधाराम मेघवाल, बालेसर थाना क्षेत्र निवासी कैलाश पुत्र चुतराराम मेघवाल, शेरगढ़ क्षेत्र के डेरिया निवासी रामूराम उर्फ रमेश पुत्र सुगनाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया. इनसे 7 लाख 71 हजार रुपए बरामद किए है.

बाकी के आरिपियों ने भी बंटवारे की राशि अपने घरों में रखी है जिनके बरामद की अभी जारी है. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए देव नगर थाना प्रभारी जय किशन सोनी राजीव गांधी थाने के तत्कालीन थानाधिकारी मूल सिंह प्रताप नगर के थाना अधिकारी सोम करण व थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने एडीसीपी हरफूल सिंह और एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में लगातार दबिश देकर आरोपियों को नामजद और गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.