ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने NIA की जांच पर उठाए सवाल - पुलवामा हमले के आरोपी

जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एनआईए पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि एनआईए ने पुलवामा हमले के मामले की अबतक सही पड़ताल नहीं की है. वहीं केंद्र सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

jodpur news, जोधपुर में दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह,  एनआईए की जांच पर सवाल, rajasthan news
दिग्विजय सिंह का बयान
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:11 PM IST

जोधपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) पर सवाल खड़े किए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि एनआईए ने पुलवामा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके खिलाफ चार्जशीट 180 दिन में पेश की गई, जिसकी वजह से वह आरोपी रिहा हो गया.

दिग्विजय सिंह का एनआईए पर बयान

रविवार को जोधपुर में दिग्गी राजा ने कहा कि अगर एनआईए के पास सबूत थे तो चार्जशीट पेश क्यों नहीं की गई और सबूत नहीं थे तो उसे गिरफ्तार क्यों किया गया? साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर जो हमला हुआ, उसका इनपुट सभी एजेंसीज को 8 फरवरी 2019 को मिल गया था.

पढ़ेंः आप' ने शुरू की राष्ट्र नवनिर्माण यात्रा, दो चरणों में 23 मार्च तक चलेगी यात्रा

बीएसएफ, आर्मी और अन्य सभी को इस बात की जानकारी थी कि क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग आ चुके हैं. साथ ही इनपुट था कि कुछ लोग आत्मघाती हमला कर सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद कड़ी व्यवस्था नहीं की गई. सीआरपीएफ के काफिले में रॉन्ग साइड से आती हुई स्कॉर्पियो ने हमला कर दिया, इस मामले की अभी तक सही पड़ताल नहीं की गई है. वहीं केंद्र सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

जोधपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) पर सवाल खड़े किए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि एनआईए ने पुलवामा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके खिलाफ चार्जशीट 180 दिन में पेश की गई, जिसकी वजह से वह आरोपी रिहा हो गया.

दिग्विजय सिंह का एनआईए पर बयान

रविवार को जोधपुर में दिग्गी राजा ने कहा कि अगर एनआईए के पास सबूत थे तो चार्जशीट पेश क्यों नहीं की गई और सबूत नहीं थे तो उसे गिरफ्तार क्यों किया गया? साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर जो हमला हुआ, उसका इनपुट सभी एजेंसीज को 8 फरवरी 2019 को मिल गया था.

पढ़ेंः आप' ने शुरू की राष्ट्र नवनिर्माण यात्रा, दो चरणों में 23 मार्च तक चलेगी यात्रा

बीएसएफ, आर्मी और अन्य सभी को इस बात की जानकारी थी कि क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग आ चुके हैं. साथ ही इनपुट था कि कुछ लोग आत्मघाती हमला कर सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद कड़ी व्यवस्था नहीं की गई. सीआरपीएफ के काफिले में रॉन्ग साइड से आती हुई स्कॉर्पियो ने हमला कर दिया, इस मामले की अभी तक सही पड़ताल नहीं की गई है. वहीं केंद्र सरकार को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.