जोधपुर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने कहा कि अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को जो पिस्टल मिला हुआ है उसे हमेशा लगा कर रखना चाहिए. उन्होंने जोधपुर में पुलिस लाइन में आयोजित संपर्क सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्या आप लोगों को पिस्टल लगाकर रखने में शर्म आती है? अगर नहीं तो पिस्टल लगाकर क्यों नहीं रखते.
पढ़ें- सेना भर्ती रैली 2021 का 15वां दिन, सोल्जर जीडी के लिए 2863 युवाओं ने लगाई दौड़
पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पुलिस लाइन में रहना चाहिए और मेस का खाना खाना चाहिए. अगर मेस के खाने में कमी है तो बताएं. कुछ अधिकारियों को वहां ड्यूटी लगाई जाए जो हमेशा ध्यान रखेगी. लाइन के अगर अंदर रहेंगे, मेस का खाना खाएंगे तो अनुशासन में बने रहेंगे. अलवर में जो घटनाक्रम हुआ है वह हमें शर्मसार करता है. इससे बचने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है.
लाठर ने कहा कि नई तकनीक आ रही है, हर चीज बदल रही है ऐसे में हर पुलिसकर्मी को नई तकनीक सीखनी होगी. इससे ही हम अपना काम कर पाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमने सरकार से हर जिले में साइबर थाना बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है, वह जल्दी ही खोले जाएंगे. अगर सभी पुलिसकर्मी अनुशासन में रहेंगे तो विभाग का नाम रोशन होगा.
संपर्क सभा के दौरान कई पुलिसकर्मियों ने अपनी बात भी रखी. पुलिस निरीक्षक सत्य प्रकाश ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए नई शाखाएं खोली जाए, इसमें नई जानकारियां हो प्रत्येक पुलिस कर्मी को उससे जोड़ा जाए. थानाधिकारी पाना चौधरी ने कहा कि जोधपुर के और पुलिस चौकी खोली जाए.
संपर्क सभा के दौरान एक पुलिसकर्मी ने कहा कि 18 साल पूरा होने के बाद ग्रामीण इलाकों में 4200 रुपए का ग्रेड पर दिया जा रहा है, जबकि कमिश्नरेट में नहीं दिया जा रहा है, इस पर डीजीपी ने कहा कि अगर कहीं ज्यादा पैसा लिया गया है तो वसूली के लिए तैयार रहें. उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही एक नंबर जारी करेंगे जिससे आपको मेंटल हेल्थ की किसी प्रकार की समस्या है उस पर शिकायत दर्ज करवाएं. इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.