ETV Bharat / city

जोधपुरः शिवरात्रि पर भक्तों ने निकाली शिव बारात, जमकर झुमे श्रद्धालु - jodhpur news

जोधपुर में महाशिवरात्री पर श्रद्धालुओं ने शिवजी की बारात निकाली. जिसमें नंदी की गाड़ी पर भगवान शिव का वेश धरे युवक सज-धज कर घूमे. वहीं कई मंदिरों में शिव पार्वती विवाह की रात्रि के उपलक्ष में शिव ब्यावला का भी वाचन किया गया.

jodhpur news, rajasthan news,  जोधपुर में शिव बारात, जोधपुर में शिव पार्वती विवाह, शिवजी की अनोखी बारात
शिवजी की बारात
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 11:58 PM IST

जोधपुरः महाशिवरात्री के पर्व पर पूरे दिन शिवालयों में ओम नमः शिवाय गुंजा, तो रात को शहर में भक्तों ने शिवजी की अनोखी बारात निकाली. जिसमें नंदी की गाड़ी पर भगवान शिव का वेश धरे युवक सज-धज कर घूमे. बारात में देवताओं के साथ-साथ भूत-प्रेत भी बाराती थे. वहीं कई मंदिरों में शिव पार्वती विवाह की रात्रि के उपलक्ष में शिव ब्यावला का भी वाचन किया गया. जिसमे शिव पार्वती के विवाह प्रसंग बताया गया.

शिवजी की बारात

बारात में भगवान शिव, ब्रह्मा, विष्णु नारद सहित विभिन्न देवताओं के साथ ऋंगी, भृंगी, भूत, पिशाच और राक्षस के वेश में सजे-धजे लोग चल रहे थे. बारात शहर के जूनी बागर से प्रांरभ होकर अजय चौक, नागौरिया बास, उम्मेद चौक, साईकिल मार्केट से होते हुए मेहरो का चौक स्थित शिव मंदिर में विसर्जित हुई.

पढ़ेंः सुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे

बता दें कि भीतरी शहर के मुख्य मार्गों निकली शिव बाराज में डीजे की धुन पर थिरकते भूत-प्रेत पर लोगों ने रास्ते में फूल बरसाए. शिव बारात में भक्त भी उत्साह के साथ नाचते नजर आए. बारात देर रात तक शहर के विभिन्न इलाकों से निकलते हुए शिवालय पर विसर्जित हुई. बारात पर जगह-जगह पर फूलों की वर्षा की गई और स्वागत भी किया गया.

जोधपुरः महाशिवरात्री के पर्व पर पूरे दिन शिवालयों में ओम नमः शिवाय गुंजा, तो रात को शहर में भक्तों ने शिवजी की अनोखी बारात निकाली. जिसमें नंदी की गाड़ी पर भगवान शिव का वेश धरे युवक सज-धज कर घूमे. बारात में देवताओं के साथ-साथ भूत-प्रेत भी बाराती थे. वहीं कई मंदिरों में शिव पार्वती विवाह की रात्रि के उपलक्ष में शिव ब्यावला का भी वाचन किया गया. जिसमे शिव पार्वती के विवाह प्रसंग बताया गया.

शिवजी की बारात

बारात में भगवान शिव, ब्रह्मा, विष्णु नारद सहित विभिन्न देवताओं के साथ ऋंगी, भृंगी, भूत, पिशाच और राक्षस के वेश में सजे-धजे लोग चल रहे थे. बारात शहर के जूनी बागर से प्रांरभ होकर अजय चौक, नागौरिया बास, उम्मेद चौक, साईकिल मार्केट से होते हुए मेहरो का चौक स्थित शिव मंदिर में विसर्जित हुई.

पढ़ेंः सुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे

बता दें कि भीतरी शहर के मुख्य मार्गों निकली शिव बाराज में डीजे की धुन पर थिरकते भूत-प्रेत पर लोगों ने रास्ते में फूल बरसाए. शिव बारात में भक्त भी उत्साह के साथ नाचते नजर आए. बारात देर रात तक शहर के विभिन्न इलाकों से निकलते हुए शिवालय पर विसर्जित हुई. बारात पर जगह-जगह पर फूलों की वर्षा की गई और स्वागत भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.