जोधपुर. एम्स में भर्ती आसाराम डॉक्टर के साथ ट्रीटमेंट में कॉर्पोरेट नहीं कर रहे है, वो बार-बार आयुर्वेद ट्रीटमेंट देने की बात कह रहे है. इस बीच आसाराम के यूरिन इंफेक्शन के काउंट बढ़ गए, जिसके बाद उन्हे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां उन्होंने जांच करवाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद डॉक्टरों ने समझाया, तब जाकर उनके सैंपल लिए गए.
एम्स के सूत्रों का कहना है कि यूरिन इन्फेक्शन इतना बढ़ गया है कि कैथेटर लगाकर गंदा पानी निकालना पड़ रहा है. इससे थोड़ा सुधार हुआ है, फिलहाल उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य हो गया है. उधर आसाराम के भक्त लगातार उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. एम्स में जहां सामान्य मरीज से मिलने के लिए लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाता है, वहीं उनके भक्त येन केन प्रकारेण वार्ड तक पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर एम्स में भर्ती
अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी मिलने के बाद भक्तों को रोकने की व्यवस्था की गई है. जहां शुक्रवार को आसाराम आईसीयू में फिर प्रमुख जांचे भी होगी. गौरतलब है कि बुधवार को आसाराम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हे जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया था, उन्हे पोस्ट कोविड कोविड से जुड़ी परेशानियां हैं. आसाराम के उपचार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका पर सुनवाई चल रही है. जिसमे आयुर्वेदिक उपचार के लिए जेल से बाहर किसी केंद्र पर भेजने की मांग की गई है.