ETV Bharat / city

जोधपुर : पति की हत्या करने के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग - जोधपुर में हत्या

जोधपुर में मंगलवार को एक महिला ने अपनी बहनों के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब मृतक के परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.

murder in Jodhpur, murder of husband
पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:51 PM IST

जोधपुर. जिले के बनाड़ थाना इलाके में मंगलवार रात को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में युवक के मानव अंग मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया. गुरुवार को मृतक सुशील जाट की पत्नी, उसकी दो बहनें और एक युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मंडोर थाना इलाके के 9 मील क्षेत्र से मृतक का धन भी बरामद कर लिया है.

पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग

पुलिस की ओर से शुक्रवार को जोधपुर की महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. घटना के बाद मृतक सुशील जाट के भाई यशपाल सहित मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है.

पढ़ें- पत्नी ने बहनों और एक युवक के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मारा, शव के कर दिए टुकड़े

मृतक के भाई का कहना है कि उसके माता-पिता द्वारा पिछले 2 से 3 साल से लगातार मुकलावा करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन सीमा और उसके परिवार वालों द्वारा मुकलावा नहीं करने की बात कही जा रही थी. साथ ही मृतक सुशील जाट को भी उसकी पत्नी सीमा सहित परिवार के अन्य लोगों द्वारा धमकियां दी जा रही थी. मृतक के भाई ने उसकी भाभी सीमा सहित उसके परिवार वालों पर भी परेशान करने के आरोप लगाए हैं और मांग की है कि उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए.

पढ़ें- संबंध बनाने का दबाव डालने पर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, कटर से शव के टुकड़े कर फेंकी लाश

मृतक के भाई का कहना है कि उसकी पत्नी सीमा और उसके परिवार वालों द्वारा सुशील जाट के साथ विनम्रता से बात की गई और उसी विनम्रता के कारण सुशील उनकी बातों में आ गया. 10 अगस्त को अपनी पत्नी से मिलने के लिए गया. जिसके पश्चात सीमा ने अपनी बहनों और एक परिचित युवक के साथ मिलकर उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी. मामले को लेकर बनाड़ थाना अधिकारी का कहना है कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा और शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा.

जोधपुर. जिले के बनाड़ थाना इलाके में मंगलवार रात को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में युवक के मानव अंग मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया. गुरुवार को मृतक सुशील जाट की पत्नी, उसकी दो बहनें और एक युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मंडोर थाना इलाके के 9 मील क्षेत्र से मृतक का धन भी बरामद कर लिया है.

पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग

पुलिस की ओर से शुक्रवार को जोधपुर की महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया, जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. घटना के बाद मृतक सुशील जाट के भाई यशपाल सहित मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है.

पढ़ें- पत्नी ने बहनों और एक युवक के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मारा, शव के कर दिए टुकड़े

मृतक के भाई का कहना है कि उसके माता-पिता द्वारा पिछले 2 से 3 साल से लगातार मुकलावा करने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन सीमा और उसके परिवार वालों द्वारा मुकलावा नहीं करने की बात कही जा रही थी. साथ ही मृतक सुशील जाट को भी उसकी पत्नी सीमा सहित परिवार के अन्य लोगों द्वारा धमकियां दी जा रही थी. मृतक के भाई ने उसकी भाभी सीमा सहित उसके परिवार वालों पर भी परेशान करने के आरोप लगाए हैं और मांग की है कि उनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए.

पढ़ें- संबंध बनाने का दबाव डालने पर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, कटर से शव के टुकड़े कर फेंकी लाश

मृतक के भाई का कहना है कि उसकी पत्नी सीमा और उसके परिवार वालों द्वारा सुशील जाट के साथ विनम्रता से बात की गई और उसी विनम्रता के कारण सुशील उनकी बातों में आ गया. 10 अगस्त को अपनी पत्नी से मिलने के लिए गया. जिसके पश्चात सीमा ने अपनी बहनों और एक परिचित युवक के साथ मिलकर उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी. मामले को लेकर बनाड़ थाना अधिकारी का कहना है कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा और शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.