जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 400 तक पहुंच गई. जिला कलेक्टर की माने तो शहर में वायरस की ग्रोथ रेट कम हुई है. 200 से रोगियों की संख्या 400 होने में 9 दिन का समय लगा हैं.
जबकि इससे पहले 4 दिन में रोगी दोगुने हो रहे रहे थे, 50 से 100 रोगी सिर्फ 4 दिन में हुए थे और 100 से 200 रोगी होने में भी 4 दिन ही लगे थे. पॉजिटिव आये 400 रोगियों में अब तक 7 रोगियों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज ने 9 रोगियों की पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की. वहीं, पांच रोगियों की रिपोर्ट दिल्ली भेजे गए नमूनों में पॉजिटिव आई है.
जोधपुर शहर में अब 91 रोगी सही होकर घर जा चुके है. मंगलवार को शहर में 7वीं मौत 70 वर्षीय वृद्ध की महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई. वृद्ध कोरोना संक्रमण से पहले भी अन्य बीमारियों से पीड़ित था. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के अनुसार शहर में कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी में कमी आई है.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल की गहलोत सरकार को खरी-खरी, पारदर्शिता लाओ तभी जीत पाएंगे कोरोना से जंग
इसका कारण लगातार जांच का दायरा बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि हम डोर टू डोर सेंपलिंग कर रह हैं. कलेक्टर ने बताया कि हॉट स्पॉट इलाकों के अलावा शहर के वह क्षेत्र जहां कुछ रोगी आए हैं वहां पर भी रेंडम सेंपलिंग की है. कलेक्टर राजपुरोहित ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अगर थोड़ा बहुत भी संदेह हो या लक्षण नजर आए तो वह तुरंत जांच करवाएं.
जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. गौरतलब है कि जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया था. जिसके बाद करीब 37 दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 400 तक पहुंच गई है.