जोधपुर. जिले के बोरानाडा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक टिम्बर मार्ट में दो मजदूरों के आपस में हुई मारपीट के दौरान एक सिर में गहरी चोट आ जाने से मौत हो गई. सुबह वीर तेजा टिम्बर मार्ट संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मामला सामने आया.
पुलिस के अनुसार बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित टिम्बर मार्ट में श्रमिक अजय और गणेश मंगलवार देर रात शराब पीकर आपस में उलझ गए. आपस में मारपीट भी की. इस दौरान कुछ दूसरे मजदूरों मैं उन्हें पुराने कोशिश की बीच बचाव भी किया, लेकिन शराब के नशे में धुत दोनों एक दूसरे से झगड़ते रहे. इस दौरान अजय ने गणेश पर वार किया तो गणेश ने हाथ में लकड़ी का पट्टा उठा लिया और उस पर वार करने शुरू कर दिए. इस दौरान भी एक मजदूर ने बीच में उसे रोकना चाहा. लेकिन वह नहीं माना तभी अजय जमीन पर गिर गया. इसके बाद गणेश ने उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे अजय वहीं बेसुध होकर गिर गया. वहीं, मौके से गणेश फरार हो गया.
पढ़ें: पति ने Facebook पर फोटो अपलोड कर की अश्लील टिप्पणी, पत्नी ने थाने में दर्ज कराया मामला
पुलिस के मुताबिक काफी देर तक बेसुध गिरे रहे अजय को बाद में लोगों ने उसके बिस्तर तक पहुंचाया, जहां रात को उसे खून की उल्टी हुई और बिस्तर पर ही पड़े पड़े उसकी मौत हो गई. सुबह उसके शरीर में कोई हलचल नजर नहीं आई तो मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद करीब 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमॉर्टम पर भेजने के बाद एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और उसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें दोनों का झगड़ा सामने आया. इसी झगड़े में गणेश द्वारा अजय के सर पर वार करना भी नजर आया.
पढ़ें: बीकानेर : बस स्टैंड पर टैक्सी चालकों ने दबोचे 2 पॉकेटमार...तीन हुए फरार
पुलिस ने मामले में वहां मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. इस में सामने आया कि गणेश ने अजय के सर पर वार किया था. सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा और मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि आपसी झगड़े में सिर पर हुए वार से एक की मौत हुई है. फरार आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने मृतक का शव मथुरादास माथुर अस्पताल में रखवाया है, जिसकी कोरोना जांच के बाद पोस्टमॉर्टम होगा.