ETV Bharat / city

Rajendra Rathore on Rajasthan Police : पुलिस अब अपनी बर्बर कार्रवाई से प्रसिद्ध हो रही है : राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मंगलवार को पुलिस कस्टडी में मरने वाले राजू नायक के परिजनों से मिलने जोधपुर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने राजस्थान पुलिस (Rajendra Rathore on Rajasthan Police) पर जमकर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि पुलिस कस्टडी में लोगों की मौत हो रही है, लोगों पर हमले हो रहे हैं. पुलिस हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. पुलिस अपनी बर्बर कार्रवाई से प्रसिद्ध हो रही है.

Rajendra Rathore In Jodhpur
जोधपुर में मृतक राजू नायक के परिजनों से मिले राठौड़
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:19 PM IST

जोधपुर. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मंगलवार को जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस कस्टडी (death in jodhpur police custody) में मरने वाले राजू नायक के परिजनों से मुलाकात की. राठौड़ ने कहा कि बीजेपी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है. वहीं, उन्होंने राजस्थान पुलिस (Rajendra Rathore on Rajasthan Police) पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस अपनी बर्बर कार्रवाई से प्रसिद्ध हो रही है. पुलिस हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore met family of Raju Nayak) राजू नायक के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को लोहावट पुलिस राजू को लेकर आई थी. पॉक्सो के मामले में वह सह आरोपी था. मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में है. उसके साथ जाने वाली लड़की उसके साथ ही रहना चाहती है इसलिए उसे नारी निकेतन में रखा गया है. पुलिस तीन माह पूर्व राजू से पूछताछ कर चुकी थी.

पुलिस अपनी बर्बर कार्रवाई से प्रसिद्ध हो रही है: राजेंद्र राठौड़

पढ़ें. Jodhpur: पुलिस हिरासत में मौत, लोहावट थाने के सामने धरने पर बैठा पीड़ित पक्ष... वायरल हुआ वीडियो!

लेकिन 23 दिसंबर को अनूपगढ़ पुलिस को बिना बताए पहुंची और उसके घर पर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद अचैत अवस्था में उसे थाने ले गए और देर रात उसकी मौत की सूचना दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब राजू के परिजनों की एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है. इसके कारण प्रदेश का नायक समाज एकत्रित हुआ है. भाजपा भी इस लड़ाई में समाज के साथ खड़ी है. न्याय के लिए आंदोलन करना पड़ेगा तो वह भी किया जाएगा.

वहीं, राजू नायक के ससुर मनफूल ने बताया कि उनके सामने पुलिस ने घर में घुसते ही उसे मारना शुरू कर दिया था. पुलिस ने रात को फोन कर सूचना दी की उसकी मौत हो चुकी है. ऐसे में हमारी मांग है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज हो. हमें लगातार इधर-उधर घुमाया जा रहा है. हमारी सुनवाई नहीं की जा रही है. इधर इस पूरे मामले पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने कहा कि हमारी परिजनों से बात हुई है, उन्हें जोधपुर बुलाया गया है. जल्द ही गतिरोध समाप्त होगा.

जोधपुर. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मंगलवार को जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस कस्टडी (death in jodhpur police custody) में मरने वाले राजू नायक के परिजनों से मुलाकात की. राठौड़ ने कहा कि बीजेपी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है. वहीं, उन्होंने राजस्थान पुलिस (Rajendra Rathore on Rajasthan Police) पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस अपनी बर्बर कार्रवाई से प्रसिद्ध हो रही है. पुलिस हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore met family of Raju Nayak) राजू नायक के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को लोहावट पुलिस राजू को लेकर आई थी. पॉक्सो के मामले में वह सह आरोपी था. मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में है. उसके साथ जाने वाली लड़की उसके साथ ही रहना चाहती है इसलिए उसे नारी निकेतन में रखा गया है. पुलिस तीन माह पूर्व राजू से पूछताछ कर चुकी थी.

पुलिस अपनी बर्बर कार्रवाई से प्रसिद्ध हो रही है: राजेंद्र राठौड़

पढ़ें. Jodhpur: पुलिस हिरासत में मौत, लोहावट थाने के सामने धरने पर बैठा पीड़ित पक्ष... वायरल हुआ वीडियो!

लेकिन 23 दिसंबर को अनूपगढ़ पुलिस को बिना बताए पहुंची और उसके घर पर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद अचैत अवस्था में उसे थाने ले गए और देर रात उसकी मौत की सूचना दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब राजू के परिजनों की एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है. इसके कारण प्रदेश का नायक समाज एकत्रित हुआ है. भाजपा भी इस लड़ाई में समाज के साथ खड़ी है. न्याय के लिए आंदोलन करना पड़ेगा तो वह भी किया जाएगा.

वहीं, राजू नायक के ससुर मनफूल ने बताया कि उनके सामने पुलिस ने घर में घुसते ही उसे मारना शुरू कर दिया था. पुलिस ने रात को फोन कर सूचना दी की उसकी मौत हो चुकी है. ऐसे में हमारी मांग है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज हो. हमें लगातार इधर-उधर घुमाया जा रहा है. हमारी सुनवाई नहीं की जा रही है. इधर इस पूरे मामले पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने कहा कि हमारी परिजनों से बात हुई है, उन्हें जोधपुर बुलाया गया है. जल्द ही गतिरोध समाप्त होगा.

Last Updated : Dec 28, 2021, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.