जोधपुर. सोमवार को पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. इसी बीच पुलिसकर्मियों द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ड्यूटी की जा रही है. इसी कड़ी में रक्षाबंधन के त्योहार पर डीसीपी धर्मेंद्र यादव गश्त पर निकले. जहां पावटा चौराहे पर नर्सिंगकर्मी महिलाओं ने डीसीपी धर्मेंद्र यादव को रुकवाया और रक्षाबंधन के त्योहार पर डीसीपी के राखी बांधी.
रक्षाबंधन के अवसर पर डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने सभी बहनों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी और तोहफे के रूप में मास्क दिए. कार्यक्रम के दौरान डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने सभी बहनों को रक्षाबंधन में तोहफे में मास्क दिया और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देने के साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों की पालना करने की भी अपील की.
डीसीपी ने बताया कि जोधपुर पुलिस द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर मास्क बंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. जिसमें जो भी महिलाएं बिना मास्क दिखाई देगी तो पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें मास्क तोहफे के रूप में दिया जाएगा.
डीसीपी ने बताया कि वैश्विक महामारी के बीच कोरोना से बचने के लिए रक्षाबंधन से ज्यादा मास्क बंधन की जरूरत है और इस मौके पर पुलिस सभी को मास्क बांधने की अपील कर रही है.
पढ़ेंः SPECIAL: रक्षाबंधन पर दिख रहा कोरोना का असर, राखी सहित मिठाइयों की बिक्री घटी
साथ ही डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने गश्त के दौरान ऑटो रिक्शा में अपने भाइयों को राखी बांधने जाने वाली महिलाओं को भी मास्क वितरित किए और रक्षाबंधन को मास्क बंधन के साथ मनाने की अपील की.