जोधपुर. शहर सहित आसपास के इलाकों में अमूमन फरवरी के महीने में हल्की ठंड रहती है, लेकिन इस बार फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह से ही जोधपुर शहर में ठंड मानो गायब सी हो गई है. जोधपुर शहर में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार तक पहुंच चुका है, एक रात की बात करें तो रात्रि के समय शहर का तापमान 16 डिग्री तक नीचे आता है.
वहीं दिन में जोधपुर शहर में पड़ रही गर्मी में शहर की सड़कों को सुना कर दिया है. दिन के समय जोधपुर शहर की सड़कें सूनी दिखाई देने लगी है. एकदम से जोधपुर शहर में शुरू हुई गर्मी के कारण आम जनता ने गर्मी से निजात पाने के लिए भी जतन शुरू कर दिया है. पेड़ की छांव के नीचे सहित जूस की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ काफी देखने को मिल रही है.
पढ़ें- नड्डा के जयपुर दौरे के 3 दिन पहले पूनिया ने की मुलाकात, इन मामलों में चर्चा की संभावना
शहर के लोगों का कहना है कि एकदम से शुरू हुई गर्मी से आम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दिन में तेज गर्मी के कारण प्रमुख मार्केट भी सुनसान दिखाई दे रहे है. कहीं ना कहीं देखा जाए तो फरवरी माह में पारा 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है. ऐसे में मई और जून के महीने में जोधपुर शहर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है.