जोधपुर. हैदराबाद के दिशा दुष्कर्म प्रकरण में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद जिले में छात्राओं ने खुशी व्यक्त की. बता दें कि 3 दिन पहले जोधपुर शहर में जहां हर स्तर पर हैदराबाद की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे और सरकार से मांग की जा रही थी कि दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर और जल्द कार्रवाई की जाए. वहीं, शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर के बाद जोधपुर की छात्राओं ने खुशी व्यक्त की.
बता दें कि केएन कॉलेज की छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई ने बता दिया है कि पुलिस हमेशा सक्षम रही है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर के बाद पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा. कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष प्रियंका सिंह नरूका ने कहा कि हमारी मांग है कि राजस्थान सरकार भी दुष्कर्म मामले में कड़े कानून बनाएं, जिससे की दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले और ऐसी घटनाएं रुके.
उल्लेखनीय है कि 3 दिन पहले जोधपुर शहर में जहां हर स्तर पर हैदराबाद की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे और सरकार से मांग की जा रही थी कि दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर और जल्द कार्रवाई की मांग की थी.
रामगढ़ में तहसील कर्मियों ने हैदराबाद एनकाउंटर मामले में आतिशबाजी कर खुशी की जाहिर
अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में तहसील परिसर के सभी कर्मियों ने हैदराबाद दुष्कर्म मामले में आरोपियों के एनकाउंटर की आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की. वहीं, रामगढ़ में हैदराबाद में हुए दुष्कर्म मामले के 4 आरोपियों को हैदराबाद पुलिस की ओर से एनकाउंटर में मारे जाने के समर्थन में शुक्रवार को रामगढ़ बार एसोसिएशन, नक्शानवीस और स्टांप वेंडरों ने पुलिस थाना रामगढ़ के आगे आतिशबाजी कर हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद किया. वहीं, सरकार से पुलिसकर्मी को सम्मानित करने की मांग की गई.
रामगढ़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष सियाराम गुर्जर ने बताया कि ऐसे जघन्य अपराध में इस तरह की सजा का प्रावधान बनाना चाहिए जिससे ऐसे कुकृत्यों की पुनरावृत्ति ना हो.