जोधपुर. शहर कांग्रेस विधायक मनीषा पवार के पिता और सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के उपमंत्री राम सिंह आर्य का मंगलवार को आर्य समाज परिसर में अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि राम सिंह आर्य की दोनो बेटियों ने उन्हें कंधा दिया और मुखाग्नि भी दी.
आर्य का मथुरादास माथुर अस्पताल में लंबे उपचार के बाद सोमवार रात को निधन हो गया था. उन्हें कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया था. अंतिम संस्कार में आर्य समाज से जुड़े लोगों के अलावा रावणा राजपूत समाज के बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे. शहर विधायक मनीषा पंवार और उनकी बहन हिमांशी आर्य ने अपने पिता को कंधा दिया और अंतिम विदाई दी.
इस दौरान कोरना की गाइडलाइन की पालना के लिए कंधा देने वालों ने पीपीई किट और फेस शील्ड पहन रखी थी. रातानाड़ा स्थित आर्य समाज परिसर में ओम के झंडे के साथ राम सिंह आर्य अमर रहे के नारे लगाते हुए लोग पहुंचे. राम सिंह आर्य जोधपुर में लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय थे. वो मेहरानगढ़ दुखान्तिका मंच के भी संयोजक रहे.
पढ़ें- जोधपुर उत्तरी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बढ़त, अभी तक 12 वार्डों में मिली जीत
इसके अलावा आर्य समाज के राष्ट्रीय स्तर के संगठन में भी उनकी सक्रियता रही है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी संवेदना व्यक्त की. उनकी अंतिम यात्रा में शहर कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे. संभवत अगले 2 से 3 दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए जोधपुर आ सकते हैं.