जोधपुर. शहर में मंगलवार को जिला कलेक्टर द्वारा आदेश निकालकर शहर के कई इलाकों को रोकथाम क्षेत्र से मुक्त किया गया, लेकिन वर्तमान समय में ऐसे कई इलाके और भी है, जहां अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए कर्फ्यू लगा हुआ है.
इसी कड़ी में बुधवार को जोधपुर के खांडाफलसा थाना क्षेत्र स्थित नहाथों मस्जिद के पास रहने वाले कुछ लोग घरों से बाहर निकल गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से उनके क्षेत्र में कर्फ्यू लगा है और वो लोग उस इलाके में रह रहे हैं. जिससे कि वह परेशान हो चुके हैं और दूसरे क्षेत्रों की तरह उनके क्षेत्र से भी कर्फ्यू हटाया जाए.
खांडाफलसा क्षेत्र स्थित मस्जिद के पास से लोगों द्वारा भीड़ करके बाहर निकलने की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी ईश्वरचंद पारीक सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा और उन्होंने सभी लोगों के साथ समझाइश की. थानाधिकारी ने बाहर निकलने वाले लोगों से शांति पूर्वक समझाइश कर उन्हें वापस घरों में भेजा.
पढ़ेंः पानी की जद्दोजहदः कोरोना काल के बीच करौली में गहराया पेयजल संकट
थाना अधिकारी ने बताया कि घरों से बाहर निकलने वाले लोगों का कहना है कि उनके इलाके में भी कर्फ्यू हटाया जाए. जिस संबंध में लोगों की समस्या उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है और अधिकारियों के आदेशों के अनुसार काम किया जाएगा.