ETV Bharat / city

जोधपुर हिंसा मामला: 2 घंटे की ढील में सड़कों पर दिखे लोग, बोले- अमन चैन कायम अब खत्म हो कर्फ्यू

ईद के दिन हुए उपद्रव के बाद बरपे हंगामे को देखते हुए जोधपुर प्रशासन ने 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था. आज इसमें 2 घण्टे की ढील दी (Curfew Lifted for 2 hours In Jodhpur) गई. इस दौरान लोग घरों से निकले. जरूरी खरीदारी करने के लिए बाजार में दिखे तो पाबंदियों को दूर करने की ख्वाहिश जाहिर की.

Curfew Lifted for 2 hours In Jodhpur
2 घंटे की ढील में सड़कों पर दिखे लोग
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:36 AM IST

Updated : May 6, 2022, 2:25 PM IST

जोधपुर. कर्फ्यू के चौथे दिन शहर के 10 थाना क्षेत्रों में आज 2 घंटे की ढील दी (Curfew Lifted for 2 hours In Jodhpur) गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकले और जरूरत की चीजों की खरीदारी की. खासतौर से सब्जी किराना की दुकानों पर भीड़ उमड़ी. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया. बड़े अधिकारी भी गश्त करते हुए नजर आए. शहर के प्रमुख जालोरी गेट पर जिला कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.

कर्फ्यू से सब परेशान बेहाल : भीतरी शहर के लोगों (In Jodhpur People are relaxed) का कहना था कि हमारा शहर तो शुरू से ही अपनायत का शहर रहा है, पहली बार ऐसा कुछ हुआ लेकिन अब अमन चैन कायम हो चुका है. उम्मीद करते है की वो अब नही टूटेगा. दुकान पर सामान लेने आए युवक ने अपनी परेशानी साझा की (unrest in Jodhpur). बताया की कर्फ्यू के दौरान प्राइवेट जॉब के लिए जाना ज्यादा कष्टकारी है. कम्पनी का प्रेशर भी है.

2 घंटे की ढील में सड़कों पर दिखे लोग

पढ़ें- जोधपुर हिंसा की खौफनाक कहानी, सुनिए पीड़ितों की जुबानी...

दैनिक परेशानी से मिलेगी निजात: एक बुजुर्ग महिला ने बताया की मैं बहुत परेशान हूं. घर में बिजली नहीं है. 3 दिन से काम पर नहीं गए. जल्द ये दौर खत्म हो (People On Jodhpur Violence ) तो हम अपना जीवन आसानी से जी सकें. सुनारों का बस में किराना स्टोर चलाने वाले ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आप दुकान खोलिए तो दुकान खोली है. हालांकि इस मोहल्ले में अपेक्षाकृत सबसे कम भीड़ बाहर निकली.

ये भी पढ़ें- जोधपुर हिंसा मामला: राज्यपाल ने की डीजीपी से बात, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

प्रशासन को भरोसा, अब नहीं मचेगा हंगामा: कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा की लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ढील दी गई है. भरोसा दिलाया कि शांति बनी रहेगी तो क्रम जारी रहेगा. गौरतलब है कि 2 तारीख की रात को जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के चलते अगले दिन नमाज के बाद मामले ने उपद्रव का रूप ले लिया था. धीरे धीरे ये भीतरी शहर तक पहुंच गया था. जिसके बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू दिया गया था. आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए शुक्रवार को इसमें 2 घंटे की छूट दी गई.

जोधपुर. कर्फ्यू के चौथे दिन शहर के 10 थाना क्षेत्रों में आज 2 घंटे की ढील दी (Curfew Lifted for 2 hours In Jodhpur) गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकले और जरूरत की चीजों की खरीदारी की. खासतौर से सब्जी किराना की दुकानों पर भीड़ उमड़ी. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया. बड़े अधिकारी भी गश्त करते हुए नजर आए. शहर के प्रमुख जालोरी गेट पर जिला कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहे.

कर्फ्यू से सब परेशान बेहाल : भीतरी शहर के लोगों (In Jodhpur People are relaxed) का कहना था कि हमारा शहर तो शुरू से ही अपनायत का शहर रहा है, पहली बार ऐसा कुछ हुआ लेकिन अब अमन चैन कायम हो चुका है. उम्मीद करते है की वो अब नही टूटेगा. दुकान पर सामान लेने आए युवक ने अपनी परेशानी साझा की (unrest in Jodhpur). बताया की कर्फ्यू के दौरान प्राइवेट जॉब के लिए जाना ज्यादा कष्टकारी है. कम्पनी का प्रेशर भी है.

2 घंटे की ढील में सड़कों पर दिखे लोग

पढ़ें- जोधपुर हिंसा की खौफनाक कहानी, सुनिए पीड़ितों की जुबानी...

दैनिक परेशानी से मिलेगी निजात: एक बुजुर्ग महिला ने बताया की मैं बहुत परेशान हूं. घर में बिजली नहीं है. 3 दिन से काम पर नहीं गए. जल्द ये दौर खत्म हो (People On Jodhpur Violence ) तो हम अपना जीवन आसानी से जी सकें. सुनारों का बस में किराना स्टोर चलाने वाले ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने आश्वस्त किया है कि आप दुकान खोलिए तो दुकान खोली है. हालांकि इस मोहल्ले में अपेक्षाकृत सबसे कम भीड़ बाहर निकली.

ये भी पढ़ें- जोधपुर हिंसा मामला: राज्यपाल ने की डीजीपी से बात, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

प्रशासन को भरोसा, अब नहीं मचेगा हंगामा: कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा की लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ढील दी गई है. भरोसा दिलाया कि शांति बनी रहेगी तो क्रम जारी रहेगा. गौरतलब है कि 2 तारीख की रात को जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के चलते अगले दिन नमाज के बाद मामले ने उपद्रव का रूप ले लिया था. धीरे धीरे ये भीतरी शहर तक पहुंच गया था. जिसके बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू दिया गया था. आम लोगों की दिक्कतों को देखते हुए शुक्रवार को इसमें 2 घंटे की छूट दी गई.

Last Updated : May 6, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.