ETV Bharat / city

Crime in Rajasthan : जोधपुर में सुधार गृह से भागी बालिका तो जयपुर में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं... - Rape Cases in Rajasthan

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. खासकर महिला अपराध का ग्राफ (Women Crime in Rajasthan) लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसी ही कुछ घटनाएं जोधपुर और राजधानी से सामने आई हैं. जोधपुर में जहां बालिका सुधार गृह से एक बालिका के भागने के बाद अपहरण का मामला दर्ज हुआ है तो वहीं जयपुर से दुष्कर्म का मामला समने आया है.

Crime in Rajasthan
जोधपुर में सुधार गृह से भागी बालिका तो जयपुर में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं...
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 11:23 AM IST

जोधपुर/जयपुर. राजस्थान में जोधपुर शहर के मंडोर थाना क्षेत्र स्थित बालिका सुधार गृह से एक 16 वर्षीय बालिका (Girl Run Away from Juvenile Home in Jodhpur) भाग गई है. इसको लेकर बालिका गृह के अधीक्षक ने मंडोर थाने में रिपोर्ट दी है. 12 दिसंबर की आधी रात को बालिका के बालिका गृह से भाग जाने की सूचना रिपोर्ट में दी गई है. सम्भवत: उसको भगाकर ले जाया गया है, जिसे लेकर पुलिस ने अपहरण की धारा में मामला दर्ज किया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि जाने से पहले उसने एक पत्र भी छोड़ा है. लेकिन अभी फिलहाल उस पत्र को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

बालिका गृह के अधीक्षक रेखा शेखावत ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बालिका को राजस्थान हाईकोर्ट में दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के तहत 16 दिसंबर को यहां प्रवेशित करवाया गया था. युवती कुड़ी थाना क्षेत्र के मोगड़ा निवासी है. उसके मामले की न्यायालय में अगली सुनवाई 3 फरवरी को नियत है. गौरतलब है कि बालिका पूर्व में भी किसी के साथ चली गई थी, जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. बाद में परिजनों की बजाय उसे बालिका सुधार गृह भेजा गया था.

राजधानी में सुरक्षित नहीं महिलाएं, कहीं शादी का झांसा देकर तो कहीं अगवा कर दुष्कर्म...

राजधानी में दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और रोजाना दुष्कर्म के प्रकरण (Rape Cases in Rajasthan) सामने आ रहे हैं. गुरुवार को राजधानी के मुहाना, नाहरगढ़ रोड, ब्रह्मपुरी, बस्सी व प्रताप नगर थाने में दुष्कर्म के 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. दुष्कर्म का पहला मामला मुहाना थाने में 29 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 5 वर्ष पूर्व पीड़िता के पिता की मौत हो गई. इसके बाद मुलायम नामक व्यक्ति ने पीड़िता को हमने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा दिया.

पढ़ें : Kota police arrested drug smugglers : बाड़मेर जेल से चल रहा डोडा चूरा तस्करी का नेटवर्क, कोटा में पकड़े गए तीन गुर्गे

इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देकर रुपए व जेवरात भी हड़प लिए. बदनामी के डर से पीड़िता ने किसी को भी वारदात के बारे में नहीं बताया और आरोपी ने शादी का झांसा देकर 5 वर्षों तक पीड़िता का देह शोषन किया. गत दिनों पूर्व आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.

शादी का झांसा देकर 2 साल तक देह शोषण...

दुष्कर्म का दूसरा मामला नाहरगढ़ रोड थाने में 21 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वर्ष 2018 में पीड़िता की मुलाकात हेमंत नामक युवक से हुई. जिसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर ब्रह्मपुरी स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने जल्द शादी करने का आश्वासन दिया और शादी करने का झांसा देकर 2 साल तक देह शोषण करता रहा. गत दिनों पूर्व पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और शहर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे दुष्कर्म...

दुष्कर्म का तीसरा मामला ब्रह्मपुरी थाने में 26 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि मोहल्ले में किराए के मकान रहने वाले एक व्यक्ति ने पीड़िता की कुछ अश्लील तस्वीरें खींच ली. आरोपी ने पीड़िता को अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और पुलिस थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

पढ़ें : Fight at Petrol pump in Bikaner: आपसी रंजिश के कारण हुआ था पंप पर झगड़ा, पुलिस ने तीन लोगों को किया राउंडअप

काम दिलाने का झांसा दे दुष्कर्म...

दुष्कर्म का चौथा मामला बस्सी थाने में 22 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़िता काम की तलाश में चालीस्या ढाणी के पास खड़ी थी तभी एक व्यक्ति ने काम दिलाने का झांसा दिया. आरोपी पीड़िता को काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ एक सुनसान जगह ले गया जहां पर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

जबरन घर में घुस दुष्कर्म...

दुष्कर्म का पांचवा मामला प्रताप नगर थाने में 33 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि गत दिनों पूर्व पीड़िता का पति किसी काम से शहर से बाहर गया था और पीड़िता अपने बेटे के साथ घर पर मौजूद थी. तभी दो व्यक्ति जबरन उनके घर में घुस आए और पीड़िता के साथ अश्लीलता करने लगे. जब पीड़िता का पुत्र चिल्लाने लगा तो उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जब पीड़िता का पति वापस घर लौटा तो पीड़िता ने उसे आपबीती बताई. इसके बाद प्रताप नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

जोधपुर/जयपुर. राजस्थान में जोधपुर शहर के मंडोर थाना क्षेत्र स्थित बालिका सुधार गृह से एक 16 वर्षीय बालिका (Girl Run Away from Juvenile Home in Jodhpur) भाग गई है. इसको लेकर बालिका गृह के अधीक्षक ने मंडोर थाने में रिपोर्ट दी है. 12 दिसंबर की आधी रात को बालिका के बालिका गृह से भाग जाने की सूचना रिपोर्ट में दी गई है. सम्भवत: उसको भगाकर ले जाया गया है, जिसे लेकर पुलिस ने अपहरण की धारा में मामला दर्ज किया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि जाने से पहले उसने एक पत्र भी छोड़ा है. लेकिन अभी फिलहाल उस पत्र को लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

बालिका गृह के अधीक्षक रेखा शेखावत ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बालिका को राजस्थान हाईकोर्ट में दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के तहत 16 दिसंबर को यहां प्रवेशित करवाया गया था. युवती कुड़ी थाना क्षेत्र के मोगड़ा निवासी है. उसके मामले की न्यायालय में अगली सुनवाई 3 फरवरी को नियत है. गौरतलब है कि बालिका पूर्व में भी किसी के साथ चली गई थी, जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. बाद में परिजनों की बजाय उसे बालिका सुधार गृह भेजा गया था.

राजधानी में सुरक्षित नहीं महिलाएं, कहीं शादी का झांसा देकर तो कहीं अगवा कर दुष्कर्म...

राजधानी में दुष्कर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और रोजाना दुष्कर्म के प्रकरण (Rape Cases in Rajasthan) सामने आ रहे हैं. गुरुवार को राजधानी के मुहाना, नाहरगढ़ रोड, ब्रह्मपुरी, बस्सी व प्रताप नगर थाने में दुष्कर्म के 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. दुष्कर्म का पहला मामला मुहाना थाने में 29 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि 5 वर्ष पूर्व पीड़िता के पिता की मौत हो गई. इसके बाद मुलायम नामक व्यक्ति ने पीड़िता को हमने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झांसा दिया.

पढ़ें : Kota police arrested drug smugglers : बाड़मेर जेल से चल रहा डोडा चूरा तस्करी का नेटवर्क, कोटा में पकड़े गए तीन गुर्गे

इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता को बदनाम करने की धमकी देकर रुपए व जेवरात भी हड़प लिए. बदनामी के डर से पीड़िता ने किसी को भी वारदात के बारे में नहीं बताया और आरोपी ने शादी का झांसा देकर 5 वर्षों तक पीड़िता का देह शोषन किया. गत दिनों पूर्व आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही है.

शादी का झांसा देकर 2 साल तक देह शोषण...

दुष्कर्म का दूसरा मामला नाहरगढ़ रोड थाने में 21 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वर्ष 2018 में पीड़िता की मुलाकात हेमंत नामक युवक से हुई. जिसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर ब्रह्मपुरी स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने जल्द शादी करने का आश्वासन दिया और शादी करने का झांसा देकर 2 साल तक देह शोषण करता रहा. गत दिनों पूर्व पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और शहर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे दुष्कर्म...

दुष्कर्म का तीसरा मामला ब्रह्मपुरी थाने में 26 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि मोहल्ले में किराए के मकान रहने वाले एक व्यक्ति ने पीड़िता की कुछ अश्लील तस्वीरें खींच ली. आरोपी ने पीड़िता को अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और पुलिस थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.

पढ़ें : Fight at Petrol pump in Bikaner: आपसी रंजिश के कारण हुआ था पंप पर झगड़ा, पुलिस ने तीन लोगों को किया राउंडअप

काम दिलाने का झांसा दे दुष्कर्म...

दुष्कर्म का चौथा मामला बस्सी थाने में 22 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़िता काम की तलाश में चालीस्या ढाणी के पास खड़ी थी तभी एक व्यक्ति ने काम दिलाने का झांसा दिया. आरोपी पीड़िता को काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ एक सुनसान जगह ले गया जहां पर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

जबरन घर में घुस दुष्कर्म...

दुष्कर्म का पांचवा मामला प्रताप नगर थाने में 33 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि गत दिनों पूर्व पीड़िता का पति किसी काम से शहर से बाहर गया था और पीड़िता अपने बेटे के साथ घर पर मौजूद थी. तभी दो व्यक्ति जबरन उनके घर में घुस आए और पीड़िता के साथ अश्लीलता करने लगे. जब पीड़िता का पुत्र चिल्लाने लगा तो उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जब पीड़िता का पति वापस घर लौटा तो पीड़िता ने उसे आपबीती बताई. इसके बाद प्रताप नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.