ETV Bharat / city

Corona Guidelines Impact On Business: विवाह समारोह में 50 लोगों की पाबंदी, व्यवसायियों पर गहराया आर्थिक संकट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Rajasthan Corona Cases) लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन (Corona Guidelines For Marriage) जारी की है. शादी विवाह समारोह में 200 लोगों की संख्या को घटाकर 50 कर दिया गया है. लेकिन इन सबके बीच शादी विवाह से जुड़े काम धंधों के व्यवसायी आर्थिक रूप से परेशान हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Corona Guidelines Impact On Business
Corona Guidelines Impact On Business
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 2:28 PM IST

जोधपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार की ओर से गाइड लाइन (Rajasthan Corona Guidelines) में बदलाव किया गया है. शादी विवाह समारोह में 200 मेहमानों की जगह 50 लोगों के ही शामिल करने का फैसला (Corona Guidelines For Marriage) लिया गया है. इसके बाद विवाह समारोह से जुड़े व्यवसायी एक बार फिर भीषण आर्थिक संकट से घिर गए हैं. गत वर्ष सामान्य हालात के चलते इस वर्ष सावों को लेकर अच्छी खासी बुकिंग हुई, लेकिन अब हालात बदले तो शादी विवाह से जुड़े काम धंधों के व्यवसायी परेशान हो गए हैं.

बुकिंग हो रही कैंसिल

बताया जा रहा है कि अब जो सीजन शुरू होगा उसमें करीब 1000 शादियां होती है. जिनमे बड़ी बुकिंग होती है. लेकिन अब बदले हालात में सबसे ज्यादा नुकसान होटल, गार्डन, टैंट, फोटोग्राफी वालों को हो रहा है. क्योंकि आजकल इनमें पैकेज में सारी बुकिंग होती है. इसलिए बुकिंग के आधार पर इन्होंने अन्य कामों की आगे बुकिंग करवा दी, जिसमें उनको भी राशि खर्च करनी पड़ी. अब मेहमानों की संख्या सीमित हुई तो लोग बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. लोगों का तर्क होता है कि 50 लोगों के लिए लाखों खर्च करने का क्या मतलब. लेकिन इन सबके बीच इनसे जुड़े कामगार (Covid Restrictions Impact On Business) परेशान है.

यह भी पढ़ें - Sariska Tiger Reserve : रविवार को बंद रहेगा सरिस्का, पर्यटक नहीं कर सकेंगे सफारी

व्यवसाइयों की व्यथा

जोधपुर के निराली ढाणी के विपिन पंवार बताते हैं कि हमारे पास होटल, गार्डन सभी है. लेकिन अब 50 लोगों लिमिट से लोग बड़ी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं. सरकार को चाहिए कि जितनी जगह हो उसके अनुरूप मेहमानों के प्रवेश की संख्या निर्धारित करें जिससे कम नुकसान हो. लेकिन अब लोग गार्डन होटल की बुकिंग रद्द कर 50 लोगों के हिसाब से हॉल में ही शादी करना चाहते हैं. जिसके चलते बुकिंग कैंसिल (Corona Impact In Jodhpur) हो रही है.

यह भी पढ़ें - जयपुर में घूमे 'कोरोना' और 'यमराज', लोगों को डराया और जागरूक भी किया

इसी तरह से वीडियोग्राफी से जुडे आरीफ का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में अच्छा सीजन था. दो साल बाद कुछ काम मिला था. लेकिन अब फिर सब बुकिंग कैंसिल हो गई. शादी वाले कहते है कि हमने भव्य ​शादी के लिए शूटिंग बुक करवाई थी. अब 50 लोगों के लिए इतना खर्च नहीं हो सकता. इसी तरह से टेंट व्यवसायी सुरेद्र नाग का कहना है कि हमने बुकिंग के अनुरूप ही आगे काम दिया, लेबर बुक कर ली, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो रहा है. इसको लेकर सरकार को सोचना चाहिए.

किसने क्या कहा...

पुलिस हुई सख्त

बीते कुछ दिनों से शहर के गार्डन में होने वाले रिसेप्शन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. लगातार यहां चलने वाले समारोह में जाकर देखा जा रहा है कि तय संख्या से ज्यादा लोग तो नहीं है. वीडियोग्राफी के साथ चालान काटे जा रहे हैं.

जोधपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार की ओर से गाइड लाइन (Rajasthan Corona Guidelines) में बदलाव किया गया है. शादी विवाह समारोह में 200 मेहमानों की जगह 50 लोगों के ही शामिल करने का फैसला (Corona Guidelines For Marriage) लिया गया है. इसके बाद विवाह समारोह से जुड़े व्यवसायी एक बार फिर भीषण आर्थिक संकट से घिर गए हैं. गत वर्ष सामान्य हालात के चलते इस वर्ष सावों को लेकर अच्छी खासी बुकिंग हुई, लेकिन अब हालात बदले तो शादी विवाह से जुड़े काम धंधों के व्यवसायी परेशान हो गए हैं.

बुकिंग हो रही कैंसिल

बताया जा रहा है कि अब जो सीजन शुरू होगा उसमें करीब 1000 शादियां होती है. जिनमे बड़ी बुकिंग होती है. लेकिन अब बदले हालात में सबसे ज्यादा नुकसान होटल, गार्डन, टैंट, फोटोग्राफी वालों को हो रहा है. क्योंकि आजकल इनमें पैकेज में सारी बुकिंग होती है. इसलिए बुकिंग के आधार पर इन्होंने अन्य कामों की आगे बुकिंग करवा दी, जिसमें उनको भी राशि खर्च करनी पड़ी. अब मेहमानों की संख्या सीमित हुई तो लोग बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. लोगों का तर्क होता है कि 50 लोगों के लिए लाखों खर्च करने का क्या मतलब. लेकिन इन सबके बीच इनसे जुड़े कामगार (Covid Restrictions Impact On Business) परेशान है.

यह भी पढ़ें - Sariska Tiger Reserve : रविवार को बंद रहेगा सरिस्का, पर्यटक नहीं कर सकेंगे सफारी

व्यवसाइयों की व्यथा

जोधपुर के निराली ढाणी के विपिन पंवार बताते हैं कि हमारे पास होटल, गार्डन सभी है. लेकिन अब 50 लोगों लिमिट से लोग बड़ी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं. सरकार को चाहिए कि जितनी जगह हो उसके अनुरूप मेहमानों के प्रवेश की संख्या निर्धारित करें जिससे कम नुकसान हो. लेकिन अब लोग गार्डन होटल की बुकिंग रद्द कर 50 लोगों के हिसाब से हॉल में ही शादी करना चाहते हैं. जिसके चलते बुकिंग कैंसिल (Corona Impact In Jodhpur) हो रही है.

यह भी पढ़ें - जयपुर में घूमे 'कोरोना' और 'यमराज', लोगों को डराया और जागरूक भी किया

इसी तरह से वीडियोग्राफी से जुडे आरीफ का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में अच्छा सीजन था. दो साल बाद कुछ काम मिला था. लेकिन अब फिर सब बुकिंग कैंसिल हो गई. शादी वाले कहते है कि हमने भव्य ​शादी के लिए शूटिंग बुक करवाई थी. अब 50 लोगों के लिए इतना खर्च नहीं हो सकता. इसी तरह से टेंट व्यवसायी सुरेद्र नाग का कहना है कि हमने बुकिंग के अनुरूप ही आगे काम दिया, लेबर बुक कर ली, लेकिन अब सबकुछ खत्म हो रहा है. इसको लेकर सरकार को सोचना चाहिए.

किसने क्या कहा...

पुलिस हुई सख्त

बीते कुछ दिनों से शहर के गार्डन में होने वाले रिसेप्शन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. लगातार यहां चलने वाले समारोह में जाकर देखा जा रहा है कि तय संख्या से ज्यादा लोग तो नहीं है. वीडियोग्राफी के साथ चालान काटे जा रहे हैं.

Last Updated : Jan 14, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.