जोधपुर. कोरोना वायरस का कहर दिनोंदिन बढ़ता चला जा रहा है. वैज्ञानिकों की ओर से कहा तो यह भी जा रहा है कि अब हमें अगले कई सालों तक इस वायरस के साथ ही जीना है. यानी यह वायरस हमारे जीवन शैली का हिस्सा बनता जा रहा है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए जतन सभी को करने पड़ रहे हैं, लेकिन इस बीच जोधपुर के एक रेस्टोरेंट संचालक ने कोरोना को ही अपने मेन्यू में शामिल कर दिया है. वैदिक रेस्टोरेंट्स संचालक अनिल कुमार ने कोरोना के नाम से 2 नई डिश तैयार की है, कोविड करी और मास्क नान.
कोविड-19 में जो कोफ्ता डाला जाता है उसका आकार कोरोना वायरस की प्रतिकृति जैसा बनाया गया है. जिसे बनाने में भी काफी मेहनत करनी पड़ती है और समय भी लगता है. ऐसे ही इस करी के साथ जो नान परोसी जाती है उसे कोरोना से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हथियार मास्क का रूप दिया गया है.
पढ़ें- स्पेशलः स्नेह के बंधन 'राखी' पर कोरोना का ग्रहण, मंद पड़ा करोड़ों का व्यापार
खास बात यह है कि प्लेट में डिश सर्व होती है तो ऐसा लगता है कि जैसे प्लेट में कोरोना का वायरस रखा हो और साथ में नॉन भी मास्क के रूप में परोसी जाती है. संचालक अनिल कुमार ने बताया कि यह समय ऐसा है. जिसमें कुछ नया करने पर ही लोग आकर्षित होते हैं. ऐसे में हमने कोरोना को अपने मेन्यू में शामिल किया है, जिससे लोग से पसंद कर सके और एक हल्के-फुल्के अंदाज में कोरोना के साथ जीने का प्रयास भी कर सकेंगे.