जोधपुर. शहर के प्रतापनगर थाना अंतर्गत कमला नेहरू नगर के एक रुई के गोदाम में आग लग गई. अचानक लगी आग इतनी तेजी से फैली की पड़ोस के टेंट हाउस, फर्नीचर गोदाम भी इसकी चपेट में आ गया. बता दें कि यह प्रतिष्ठान आवासीय कॉलोनी के नजदीक थे. ऐसे में एक छात्र को आग लगने का आभास हुआ, तो उसने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और तीनों जगह पर आग पर काबू पा लिया.
इस दौरान प्रताप नगर थाना के थाना प्रभारी अमित सियाग और पुलिस का जाब्ता भी मौके पर रहा. थाने के उपनिरीक्षक रामकृष्ण ताडा ने बताया कि रात करीब 2:30 के गोदाम में आग लगी थी. स्थानीय की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची. इस आग में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
प्रत्यक्षदर्शी इंजीनियरिंग के छात्र ने बताया कि रात को पढ़ रहे था, तो उसे अचानक लगा कि कहीं कुछ आवाज आ रही है, घर से बाहर निकला तो रुई के गोदाम से लपटें उठ रही थी, जो नजदीक के टेंट हाउस और फर्नीचर गोदाम को अपनी चपेट में ले चुकी थी. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो वह आवासीय क्षेत्र में फैल जाती, जिसके बाद युवक की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के दमकल ने लगातार मेहनत कर आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.