ETV Bharat / city

Corona Third Wave: जोधपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल MDM ने कसी कमर, बढ़ेंगी ये सुविधाएं - मथुरादास माथुर अस्पताल

कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) केंद्र सरकार के साथ ही राजस्थान सरकार भी सचेत हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए जोधपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर (MDM) का गुरुवार को प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के साथ ही अस्पताल की चिकि​त्सकीय सुविधाओं का भी जायजा लिया.

Corona Third Wave In Rajathan, जोधपुर समाचार, Jodhpur News
निरीक्षण करते प्रभारी सचिव
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 5:49 PM IST

जोधपुर. कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) को ध्यान में रखते हुए संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर में आने वाले दिनों में नई सुविधाएं बढ़ेगीं. इनमें खासतौर से प्रोमा विंग तैयार हो जाएगी और इसका निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है. इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी (Super Specialty) में ओपीडी ब्लॉक भी शुरू होंगे.

जनपद के प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने गुरुवार को अस्पताल में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि ओपीडी ब्लॉक दो माह में अस्पताल प्रशासन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. कहा कि अस्पतालों का शुद्धिकरण आवश्यक है इन कार्यों के अलावा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए भी काम शुरू हो चुके हैं.

निरीक्षण करते प्रभारी सचिव

पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, जेके लोन अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का मंत्री रघु शर्मा ने लिया जायजा

खासतौर से महिला विंग में नियोनेटल आईसीयू का काम शुरू हो चुका है और अगले दो महीनों में यहां बच्चों के लिए 100 बेड का आईसीयू विंग तैयार हो जाएगा. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज से जुड़े अन्य अस्पतालों में भी काम शुरू हो चुके हैं जिनके पूरा होने के बाद चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ़ होंगी. इस दौरान प्रभारी सचिव ने सभी निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के अधिकारियों से भी चर्चा की. प्रभारी सचिव के साथ जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौर एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ एमके आसेरी मौजूद रहे.

जोधपुर. कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) को ध्यान में रखते हुए संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर में आने वाले दिनों में नई सुविधाएं बढ़ेगीं. इनमें खासतौर से प्रोमा विंग तैयार हो जाएगी और इसका निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है. इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी (Super Specialty) में ओपीडी ब्लॉक भी शुरू होंगे.

जनपद के प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने गुरुवार को अस्पताल में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि ओपीडी ब्लॉक दो माह में अस्पताल प्रशासन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा. कहा कि अस्पतालों का शुद्धिकरण आवश्यक है इन कार्यों के अलावा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए भी काम शुरू हो चुके हैं.

निरीक्षण करते प्रभारी सचिव

पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, जेके लोन अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का मंत्री रघु शर्मा ने लिया जायजा

खासतौर से महिला विंग में नियोनेटल आईसीयू का काम शुरू हो चुका है और अगले दो महीनों में यहां बच्चों के लिए 100 बेड का आईसीयू विंग तैयार हो जाएगा. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज से जुड़े अन्य अस्पतालों में भी काम शुरू हो चुके हैं जिनके पूरा होने के बाद चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ़ होंगी. इस दौरान प्रभारी सचिव ने सभी निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी के अधिकारियों से भी चर्चा की. प्रभारी सचिव के साथ जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस राठौर एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ एमके आसेरी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.