जोधपुर. कोरोना से जोधपुर शहर में पहली मौत हो गई है. हालांकि मरने वाले 77 वर्षीय वृद्ध की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मरने के बाद आई है. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
मरने वाला बुजुर्ग बुधवार शाम को ही यहां आपातकालीन इकाई में भर्ती हुआ था. ऐसे में उसे देखने वाले डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मियों को भी सूची बनाकर काम से अलग कर दिया गया है. गुरुवार को जोधपुर में और 3 पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ कुल पॉजिटव मरीजों की संख्या 34 हो गई हैं.
गुरुवार को पॉजिटव आए मरीजों में एक नागौरी गेट क्षेत्र की महिला, भीतरी शहर में कार्यरत डॉक्टर और बुधवार रात एमडीएम अस्पताल में दम तोड़ने वाले बुजुर्ग शामिल हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीएल मीणा ने बताया कि मृत्यु के बाद जिस वृद्ध की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उससे जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त की जा रही है. वह कुछ दिनों पहले ही पुणे से आया था. अब उनके परिजनों को भी अस्पताल लाया जा रहा हैं.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
इसके अलावा कोरोना से मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन को शव सुपुर्द किया जाएगा. अंतिम संस्कार भी प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा. इधर नागौरी गेट क्षेत्र में जो महिला पॉजिटिव आई है, वह भी रैंडम सैंपलिंग में पॉजिटिव केस के रूप में दर्ज की गई है. उसके परिजनों को भी अस्पताल लाया जा रहा है. इसके अलावा जिस अस्पताल के डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं, वहां के कर्मचारियों को भी क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी कर ली गई है.