जोधपुर. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी होम आइसोलेशन के नियमों की अवहेलना करते हुए एक और युवक गुरुवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंच गया. पॉजिटिव युवक चेन्नई जाना चाहता था, लेकिन जैसे ही कोरोना पॉजिटिव के एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी को लगी, अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में कोरोना पॉजिटिव को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया.
पढ़ें: जोधपुर सेंट्रल जेल में कोरोना का इलाज, महिला वार्ड को बनाया कोविड वार्ड
चेन्नई जाने के लिए युवक एयरपोर्ट के अंदर पैसेंजर लाइन में खड़ा हो गया था, जिससे दूसरे यात्री भी डर गए. एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत एंबुलेंस से व्यक्ति को अस्पताल भेजा. डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि झंवर थाना क्षेत्र इलाके की पूनिया की पियाऊ का रहने वाला सुमेर सिंह 4 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था. डॉक्टरों ने पॉजिटिव को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी थी, बावजूद इसके वह चेन्नई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गया.
प्रशासन को कैसे पता चला?
कोरोना पॉजिटिव के पड़ोसियों ने उसके घर से निकलने की सूचना प्रशासन को दी थी. जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई और डिप्टी सीएमएचओ ने एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव युवक को फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही रोक लिया गया और उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया.
होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर सुमेर सिंह को बोरानाडा क्षेत्र में बने कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया है. नियम तोड़ने के चलते कोरोना पॉजिटिव युवक पर झवर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. 1 दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें सरदारपुरा की रहने वाली एक लड़की कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद एयरपोर्ट पहुंच गई थी. लड़की ने बताया कि उसे चेन्नई से दुबई जाना है, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने उसे रोक लिया.