जोधपुर. कोरोना मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार पार हो गई है. वहीं अब तक कुल 50,357 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि 667 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमित रोगियों की शनिवार देर रात तक इस संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. क्योंकि लगातार जांच के परिणाम आ रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग में शनिवार दोपहर तक के 444 मरीजों की संख्या ही राज्य स्तर पर भेजी है. शनिवार को शहर में 8 कोरोना रोगियों की मौत भी हो गई. जोधपुर में पहला कोरोना का मामला 22 मार्च को सामने आया था. कोरोना काल के आठ महीने में प्रतिदिन औसतन 200 से ज्यादा रोगी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन
इधर, शहर में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शनिवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शहर के स्वास्थ्य विभाग की डिस्पेंसरी का दौरा कर वहां पर कोरोना के मरीजों के उपचार की सुविधाओं की संभावनाएं तलाशी. कलेक्टर ने प्रशासन की बैठक लेकर शहर के विभिन्न कोविड सेंटर पर मौजूदा सुविधाओं की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में भी पोस्ट कोविड सेंटर शुरू किया गया है. इसके अलावा संक्रामक रोग अनुसंधान केंद्र में भी कोविड सेंटर बनाया जाएगा.