जोधपुर. शहर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को कोरोना के 1212 नए मामले सामने आए हैं. शहर में एक्टिव मामले 5 हजार से ज्यादा हैं. नए रोगियों में शहर के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी (Corona in Jodhpur Nagar Nigam) भी शामिल हैं. नगर निगम दक्षिण के अधिकारी और कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं. इनमें दक्षिण निगम के सीईओ अरुण कुमार पुरोहित भी शामिल हैं, जिसके बाद निगम में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगाई गई है.
पढ़ें- Bikaner Corona Update: कोरोना के 281 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 3221
एक आदेश जारी कर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम दक्षिण में आमजन को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. नगर निगम आयुक्त उत्तर राजेंद्र सिंह कविया ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पिछले कुछ दिनों में नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसे देखते हुए उन्होंने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही निगम आए, अन्यथा निगम की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाए.
नगर निगम में 28 जनवरी तक आमजन का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से 1:00 बजे तक सीमित किया गया है. दोपहर 1:00 बजे के बाद विशेष परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद ही आमजन अधिकारी और कार्मिक से मिल सकेंगे. जोधपुर के दोनों नगर निगम एक ही परिसर में संचालित होते हैं. ऐसे में दोनों निगम क्षेत्र के लोगों के लिए कोरोना के चलते परेशानी हो गई है. यहां लोग ज्यादातर जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र के लिए ज्यादा आते हैं. इसके अलावा भवन निर्माण अनुमति और अन्य कामों के लिए आवाजाही होती है. अब 28 जनवरी तक लोगों के लिए पाबंदी लगाई गई हैं.