ETV Bharat / city

बीएसएफ दीक्षांत परेड: नए आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ, वीरांगनाओं का किया गया सम्मानित - बीएसएफ दीक्षांत परेड

सीमा पर चट्टान की तरह दिन रात, मौसम की मार झेलते हुए खड़े रहने वालों का एक और दस्ता तैयार हो गया है. BSF जवानों की जोधपुर स्थित चंदन सिंह स्टेडियम में पासिंग आउट परेड (BSF Passing Out Parade In Jodhpur) हुई. यहां देश के लिए जान की बाजी लगा देने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया.

BSF Passing Out Parade In Jodhpur
बीएसएफ दीक्षांत परेड
author img

By

Published : May 14, 2022, 2:17 PM IST

जोधपुर. बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र स्थित चंदन सिंह स्टेडियम में शनिवार को बैचनं 245 के नवारक्षकों की पासिंग आउट परेड (BSF Passing Out Parade In Jodhpur) का आयोजन किया गया. बीएसएफ दीक्षांत परेड के मौके पर सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी बतौर मुख्य अतिथी शामिल हुए. भट्टी ने नवआरक्षकों से कहा कि दीक्षांत परेड किसी भी वर्दीधारी के जीवन का महत्वपूर्ण दिन होता है.

सभी नवआरक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी के जीवन का नया अध्याय (Convocation Parade BSF) आज से शुरू हो गया है. आपको हमारे ध्येय वाक्य के तहत जीवन पर्यंत कर्तव्य निभाना है. हम सीमा पर रहें या आंतरिक सुरक्षा की ड्यूटी पर रहें हमें हमारा कर्तव्य नहीं भूलना है. आप सभी को इस देश की बड़ी फोर्स के नाम को आगे बढ़ाना है. बुनियादी चीजें यहां सिखाई गई हैं.

नए आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

पढ़ें- BSF Soldiers On Indo Pak Border: जवानों का प्रयोग सफल हुआ! गर्म धोरों में सेंक दिए पापड़

भट्टी ने कहा कि एक जवान का निश्चय अपने आप में बड़ा होता है जो पूरे जीवन काम आएगा. अभी बेसिक ट्रेनिंग हुई है. आगे भी सीखने के लिए तैयार रहना होगा. समय के साथ बदलाव को सीखना होगा. उन्होंने कहा कि ड्रोन के बारे में आप सब जानते है. यह तकनीक की नई चुनौती है. हमारी फोर्स में तकनीक का उपयोग हो रहा है. आप सभी को इसके लिए तैयार रहना होगा.

इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया.इसके अलावा कुछ विरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक मदनसिंह ने धन्यवाद दिया. मुख्य प्रशिक्षक योगेंद्र सिंह के निर्देशन में जवानों ने थार वॉरियर राइफल ड्रिल और शारीरिक दक्षता का भी प्रदर्शन किया.

जोधपुर. बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र स्थित चंदन सिंह स्टेडियम में शनिवार को बैचनं 245 के नवारक्षकों की पासिंग आउट परेड (BSF Passing Out Parade In Jodhpur) का आयोजन किया गया. बीएसएफ दीक्षांत परेड के मौके पर सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी बतौर मुख्य अतिथी शामिल हुए. भट्टी ने नवआरक्षकों से कहा कि दीक्षांत परेड किसी भी वर्दीधारी के जीवन का महत्वपूर्ण दिन होता है.

सभी नवआरक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी के जीवन का नया अध्याय (Convocation Parade BSF) आज से शुरू हो गया है. आपको हमारे ध्येय वाक्य के तहत जीवन पर्यंत कर्तव्य निभाना है. हम सीमा पर रहें या आंतरिक सुरक्षा की ड्यूटी पर रहें हमें हमारा कर्तव्य नहीं भूलना है. आप सभी को इस देश की बड़ी फोर्स के नाम को आगे बढ़ाना है. बुनियादी चीजें यहां सिखाई गई हैं.

नए आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

पढ़ें- BSF Soldiers On Indo Pak Border: जवानों का प्रयोग सफल हुआ! गर्म धोरों में सेंक दिए पापड़

भट्टी ने कहा कि एक जवान का निश्चय अपने आप में बड़ा होता है जो पूरे जीवन काम आएगा. अभी बेसिक ट्रेनिंग हुई है. आगे भी सीखने के लिए तैयार रहना होगा. समय के साथ बदलाव को सीखना होगा. उन्होंने कहा कि ड्रोन के बारे में आप सब जानते है. यह तकनीक की नई चुनौती है. हमारी फोर्स में तकनीक का उपयोग हो रहा है. आप सभी को इसके लिए तैयार रहना होगा.

इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया.इसके अलावा कुछ विरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया. प्रशिक्षण केंद्र के महानिरीक्षक मदनसिंह ने धन्यवाद दिया. मुख्य प्रशिक्षक योगेंद्र सिंह के निर्देशन में जवानों ने थार वॉरियर राइफल ड्रिल और शारीरिक दक्षता का भी प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.