ETV Bharat / city

Adani Invests In Rajasthan: संसद में निर्मला सीतरमण के बयान पर छिड़ा संग्राम, अडाणी को लेकर कांग्रेस-भाजपा में रार...जानें क्या है बात!

संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री ने अरबपति उद्योगपति का जिक्र किया (Adani Invests In Rajasthan). कांग्रेस पर तल्ख टिप्पणी की. उनके निशाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत थे. उन्होंने अडाणी समूह के मरूभूमि में इंवेस्टमेंट की बात संसद को बताई.

Adani Invests In Rajasthan
अडाणी को लेकर कांग्रेस-भाजपा में रार
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 11:35 AM IST

जोधपुर. राहुल गांधी अकसर सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री के दो मित्रों को निशाने पर लेते हैं. कहते हैं इन दो व्यवसायी मित्रों को पीएम फायदा पहुंचा रहे हैं. इनमें से एक मुकेश अम्बानी हैं और दूसरे हैं गौतम अडाणी (Adani Invests In Rajasthan). लेकिन पहली बार ऐसा मौका आया है जब भाजपा ने कांग्रेस को‌ अडाणी के नाम पर घेरा है. मामला अडाणी समूह को निवेश के लिए जमीन मुहैया कराने का है.

सीतारमणा ने संसद में लिया नाम: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर चर्चा के दौरान राजस्थान के पावर प्रोजेक्ट्स के लिए अडाणी के साथ का नाम लिया (Congress Vs BJP on Adani). उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार अडाणी को लगातार जमीनें दे रही है. करीब डेढ़ हजार हेक्टेयर जमीन देने की मंजूरी हो चुकी है. दोनों के बीच MOU साइन हो गया है. वित्त मंत्री ने सदन में कहा- बीते 15 दिसम्बर 2021 को अडाणी के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड के साथ एक MOU साइन किया गया जहां 1500 मेगावाट कैपेसिटी सोलर पार्क के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक जॉइंट पार्टनरशिप तय हुई.

मंत्री ने कहा कि यह इसलिए अहम है कि इस समझौते से एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने जयपुर में कहा था कि मोदी सरकार अडाणी और अंबानी के लिए काम करती है (Adani Group to Invest 2 lakh Crore in Rajasthan). सीतारमण ने तंज किया कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री ही अंबानी-अडाणी के लिए काम कर रहे हैं. सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के सीएम कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के कहे की कोई परवाह नहीं करते हैं.

पढ़ें-Rathore Target Congress: कांग्रेस परदे के पीछे करती है अडानी समूह से डील -राजेंद्र राठौड़

उनके इन बोलों को लेकर संसद में खूब हंगामा भी हुआ (Tussle Over Adani). दरअसल, गौतम अडाणी ग्रुप प्रदेश में अगले सात सालों में दो लाख करोड़ रूपये निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है. इनमे सोलर प्रोजेक्ट ही नहीं इसके अलावा एविएशन, गैस और खाद्य तेल सहित कई अन्य क्षेत्र भी शामिल है.

एक नजर अडाणी समूह के राजस्थान में किए निवेश पर:

जैसलमेर में सोलर पावर प्लांट: राज्य सरकार ने इस वर्ष मई में ही जैसलमेर जिले में 6000 हैक्टेयर सरकारी भूमि पर 2000 मेगावाट का सोलर पार्क बनाने के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड और अडानी ग्रुप ने ज्वाइंट वेंचर किया है. गौतम अडाणी का ग्रुप प्रदेश में 20 हजार मेगावाट के बिजली प्रोजेक्ट पर अलग अलग जिलों में काम कर रहा है. कई शुरू हो चुके हैं कुछ के जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. ग्रुप ने प्रदेश में एक हजार किमी की पावर ट्रांसमिशन लाइन भी बिछाई है.

पांच शहरों में घर घर गैस: ग्रुप की एक इकाई अडाणी टोटल गैस प्रदेश के पांच शहरों में घर घर तक गैस पहुंचने के लिए काम कर रही है. इनमे उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ भी शामिल है जहां गैस पाइप लाइन बिछा रही है.

खाद्य तेल: अडानी ग्रुप अपने फॉर्च्यून ऑयल का उत्पादन राजस्थान में कर रही है. इसके लिए अलवर और बूंदी में तेल मिलें लगाई गई हैं. अन्य जगह के लिए भी तैयारी जारी है.

जयपुर एयरपोर्ट का संचालन: केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने देश के कई बड़े एयरपोर्ट का संचालन निजी क्षेत्रों में दिया था. इस कड़ी में जयपुर एयरपोर्ट भी अडाणी ग्रुप संभाल रहा है. अगले 50 साल तक इस ग्रुप को यह एयरपोर्ट लीज पर दिया गया है.

जोधपुर. राहुल गांधी अकसर सार्वजनिक मंचों से प्रधानमंत्री के दो मित्रों को निशाने पर लेते हैं. कहते हैं इन दो व्यवसायी मित्रों को पीएम फायदा पहुंचा रहे हैं. इनमें से एक मुकेश अम्बानी हैं और दूसरे हैं गौतम अडाणी (Adani Invests In Rajasthan). लेकिन पहली बार ऐसा मौका आया है जब भाजपा ने कांग्रेस को‌ अडाणी के नाम पर घेरा है. मामला अडाणी समूह को निवेश के लिए जमीन मुहैया कराने का है.

सीतारमणा ने संसद में लिया नाम: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर चर्चा के दौरान राजस्थान के पावर प्रोजेक्ट्स के लिए अडाणी के साथ का नाम लिया (Congress Vs BJP on Adani). उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार अडाणी को लगातार जमीनें दे रही है. करीब डेढ़ हजार हेक्टेयर जमीन देने की मंजूरी हो चुकी है. दोनों के बीच MOU साइन हो गया है. वित्त मंत्री ने सदन में कहा- बीते 15 दिसम्बर 2021 को अडाणी के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड के साथ एक MOU साइन किया गया जहां 1500 मेगावाट कैपेसिटी सोलर पार्क के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक जॉइंट पार्टनरशिप तय हुई.

मंत्री ने कहा कि यह इसलिए अहम है कि इस समझौते से एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने जयपुर में कहा था कि मोदी सरकार अडाणी और अंबानी के लिए काम करती है (Adani Group to Invest 2 lakh Crore in Rajasthan). सीतारमण ने तंज किया कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री ही अंबानी-अडाणी के लिए काम कर रहे हैं. सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के सीएम कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के कहे की कोई परवाह नहीं करते हैं.

पढ़ें-Rathore Target Congress: कांग्रेस परदे के पीछे करती है अडानी समूह से डील -राजेंद्र राठौड़

उनके इन बोलों को लेकर संसद में खूब हंगामा भी हुआ (Tussle Over Adani). दरअसल, गौतम अडाणी ग्रुप प्रदेश में अगले सात सालों में दो लाख करोड़ रूपये निवेश करने की योजना पर काम कर रहा है. इनमे सोलर प्रोजेक्ट ही नहीं इसके अलावा एविएशन, गैस और खाद्य तेल सहित कई अन्य क्षेत्र भी शामिल है.

एक नजर अडाणी समूह के राजस्थान में किए निवेश पर:

जैसलमेर में सोलर पावर प्लांट: राज्य सरकार ने इस वर्ष मई में ही जैसलमेर जिले में 6000 हैक्टेयर सरकारी भूमि पर 2000 मेगावाट का सोलर पार्क बनाने के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड और अडानी ग्रुप ने ज्वाइंट वेंचर किया है. गौतम अडाणी का ग्रुप प्रदेश में 20 हजार मेगावाट के बिजली प्रोजेक्ट पर अलग अलग जिलों में काम कर रहा है. कई शुरू हो चुके हैं कुछ के जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. ग्रुप ने प्रदेश में एक हजार किमी की पावर ट्रांसमिशन लाइन भी बिछाई है.

पांच शहरों में घर घर गैस: ग्रुप की एक इकाई अडाणी टोटल गैस प्रदेश के पांच शहरों में घर घर तक गैस पहुंचने के लिए काम कर रही है. इनमे उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ भी शामिल है जहां गैस पाइप लाइन बिछा रही है.

खाद्य तेल: अडानी ग्रुप अपने फॉर्च्यून ऑयल का उत्पादन राजस्थान में कर रही है. इसके लिए अलवर और बूंदी में तेल मिलें लगाई गई हैं. अन्य जगह के लिए भी तैयारी जारी है.

जयपुर एयरपोर्ट का संचालन: केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने देश के कई बड़े एयरपोर्ट का संचालन निजी क्षेत्रों में दिया था. इस कड़ी में जयपुर एयरपोर्ट भी अडाणी ग्रुप संभाल रहा है. अगले 50 साल तक इस ग्रुप को यह एयरपोर्ट लीज पर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.