जोधपुर. जोधपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में घोषित होने के बाद सोमवार को वैभव गहलोत पहली बार जोधपुर आएंगे. वह इस बार जयपुर से रेल मार्ग से सुबह 10:30 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद वे जोधपुर में अपना औपचारिक चुनाव प्रचार कार्यक्रम शुरू करेंगे.
दिनभर का ये है कार्यक्रम:पहले दिन वे शहर के धार्मिक स्थलों पर जाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय त्रिवेदी ने बताया कि रेलवे स्टेशन से वैभव ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय जाएंगे. वहां से कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन करेंगे और 11:30 बजे बरकत साहब की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. वहां से एक निजी होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लंबी मुलाकात होगी. इसके पश्चात दोपहर 2:30 बजे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि देंगे.
अपने पहले दिन वैभव गहलोत मेहरानगढ़ में चामुंडा माता के मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे. उसके बाद शहर के चांदपोल स्थित जय नारायण व्यास की समाधि पर जाकर उन्हें पुष्प अर्पित करेंगे.वहां से स्थानीय चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे.उल्लेखनीय है कि वैभव गहलोत को जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के बाद से ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनके जोधपुर आने का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले वे होली पर जोधपुर आए थे और कई लोगों से मुलाकात भी की थी. इसके अलावा उन्होंने जोधपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के होली स्नेह मिलन में अपने पिता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ भाग लिया था.