ETV Bharat / city

बीसूका उपाध्यक्ष की अमित शाह से अपील, ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करें - बीस सूत्रीय कार्यक्रम

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि (Chandrabhan appeals to Amit Shah stop misusing ed) गृहमंत्री ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करना बंद करें. ईडी का छापा सिर्फ कांग्रेस या दूसरी पार्टी के मंत्रियों पर पड़ता है जबकि भाजपा का साथ देने वाले ज्यादातर इंडस्ट्रलिस्ट के यहा नहीं. क्या वे सब किसी भी काूनन का उल्लंघन नहीं करते हैं.

Chandrabhan appeals to Amit Shah stop misusing ed
Chandrabhan appeals to Amit Shah stop misusing ed
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 5:09 PM IST

जोधपुर. बीस सूत्रीय कार्यक्रम (बीसूका) के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने देश में हो रही ईडी, सीबीआई सहित अन्य एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. डॉ. चंद्रभान ने कहा है कि मेरा अमित शाह से आग्रह है कि इन संस्थाओं का दुरुपयोग करना (Chandrabhan appeals to Amit Shah stop misusing ed) बंद कर दीजिए. आज जितने भी छापे पड़ रहे हैं वह कांग्रेस या विपक्ष वालों के यहां ही पड़ रहे हैं. क्या बीजेपी में ऐसा कोई नहीं है जिसने गलत काम किया हो.

डॉ चंद्रभान ने कहा कि (Dr Chandrabhan target BJP) मैं यह भी जानता हूं कि भाजपा ट्रेडर्स की पार्टी है. सारे ब्लैक मार्केटिंग करने वाले हैं, फिर भी इनके यहां कोई रेड नहीं पड़ती. जोधपुर दौरे पर आए बीसूका उपाध्यक्ष ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा इंडस्ट्रलिस्ट ही इनका साथ दे रहे हैं. क्या उनमें से किसी ने कभी कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया. उनके यहां कोई छापा नहीं पड़ता. सभी छापे की कार्रवाई कांग्रेस और दूसरे पक्ष के नेताओं और उनके करीबियों पर पड़ रहे हैं.

उपाध्यक्ष की अमित शाह से अपील

पढ़ें. गुलाम नबी पर बीसूका उपाध्यक्ष का तंज, क्या उन्हें 50 साल बाद चापलूसी का आभास हुआ

सरकार ओर गृह मंत्री अमित शाह को इस बारे में सोचना चाहिए. बेजा इस्तेमाल से इन संस्थाओं की क्रेडिबिलटी खत्म हो रही है. वैसे भी यह लोग संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने में लगे हैं. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं का प्रयोग करें लेकिन उनके विरुद्ध जो इसका कानून का उल्लंघन करे वह चाहे भाजपा को हो या कांग्रेस का सभी के विरुद्ध कार्रवाई करें लेकिन उसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.

जोधपुर. बीस सूत्रीय कार्यक्रम (बीसूका) के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने देश में हो रही ईडी, सीबीआई सहित अन्य एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. डॉ. चंद्रभान ने कहा है कि मेरा अमित शाह से आग्रह है कि इन संस्थाओं का दुरुपयोग करना (Chandrabhan appeals to Amit Shah stop misusing ed) बंद कर दीजिए. आज जितने भी छापे पड़ रहे हैं वह कांग्रेस या विपक्ष वालों के यहां ही पड़ रहे हैं. क्या बीजेपी में ऐसा कोई नहीं है जिसने गलत काम किया हो.

डॉ चंद्रभान ने कहा कि (Dr Chandrabhan target BJP) मैं यह भी जानता हूं कि भाजपा ट्रेडर्स की पार्टी है. सारे ब्लैक मार्केटिंग करने वाले हैं, फिर भी इनके यहां कोई रेड नहीं पड़ती. जोधपुर दौरे पर आए बीसूका उपाध्यक्ष ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा इंडस्ट्रलिस्ट ही इनका साथ दे रहे हैं. क्या उनमें से किसी ने कभी कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया. उनके यहां कोई छापा नहीं पड़ता. सभी छापे की कार्रवाई कांग्रेस और दूसरे पक्ष के नेताओं और उनके करीबियों पर पड़ रहे हैं.

उपाध्यक्ष की अमित शाह से अपील

पढ़ें. गुलाम नबी पर बीसूका उपाध्यक्ष का तंज, क्या उन्हें 50 साल बाद चापलूसी का आभास हुआ

सरकार ओर गृह मंत्री अमित शाह को इस बारे में सोचना चाहिए. बेजा इस्तेमाल से इन संस्थाओं की क्रेडिबिलटी खत्म हो रही है. वैसे भी यह लोग संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने में लगे हैं. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं का प्रयोग करें लेकिन उनके विरुद्ध जो इसका कानून का उल्लंघन करे वह चाहे भाजपा को हो या कांग्रेस का सभी के विरुद्ध कार्रवाई करें लेकिन उसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.