ETV Bharat / city

जोधपुर: कर्फ्यू इलाके में लोगों की आवाजाही पर पूर्णतया पाबंदी, जो जहां है वहीं रहेगा - rajasthan lockdown

जोधपुर में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिससे लेकर प्रशासन चिंता में है. इसी कड़ी में डीसीपी धर्मेंद्र यादव की ओर से जोधपुर जिले के कृषि संबंधित क्षेत्र में सख्ती कर दी गई है. साथ ही कर्फ्यू संबंधित इलाकों में डीसीपी द्वारा लोगों के आवागमन पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई हैं.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, हिंदी न्यूज, कोरोना वायरस
कर्फ्यू इलाके में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:14 PM IST

जोधपुर. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बाद जोधपुर के नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था. मरीजों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए डीसीपी धर्मेंद्र यादव की ओर से कृषि संबंधित क्षेत्र में सख्ती कर दी गई है. कर्फ्यू संबंधित इलाकों में डीसीपी द्वारा लोगों के आवागमन पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है.

डीसीपी ने बताया कि कर्फ्यू संबंधित क्षेत्र नागौरी गेट, सदर बाजार, सदर कोतवाली इलाकों में जो व्यक्ति घरों के अंदर हैं वह घरों के अंदर ही रहेंगे, कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू सीमा से बाहर नहीं आ पाएगा, चाहे वह किसी भी डिपार्टमेंट का कर्मचारी क्यों ना हो. डीसीपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है.

कर्फ्यू इलाके में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद

डीसीपी ने बताया कि कर्फ्यू वाले इलाके में बिना परमिशन बाहर आने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. अब तक 10 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और जो लोग इसकी पालना नहीं करेंगे उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पढ़ें: जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

डीसीपी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि सभी कर्फ्यू संबंधित थाना क्षेत्र में एक ही एंट्री और एग्जिट प्वाइंट रखा गया है. एसेंशियल सर्विस में ड्यूटी कर रहे लोगों को अंदर जाने और बाहर आने की अनुमति रहेगी. उसके अलावा किसी भी व्यक्ति को बाहर आने नहीं दिया जाएगा. नागौरी गेट थाना क्षेत्र में कोरोना से ग्रसित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए डीसीपी धर्मेंद्र यादव द्वारा यह कदम उठाया गया है. जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे और कोरोना संक्रमण फैलने की चेन टूट जाए.

पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट

डीसीपी का कहना है कि कर्फ्यू संबंधित इलाकों में सभी जगहों पर डोर टू डोर सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है. किसी भी परिवार या व्यक्ति को कोई समस्या नहीं आ रही क्योंकि उन्हें सब्जी, किराना, दूध और मेडिकल संबंधित दवाएं उनके घर पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है. देखा जाए तो जोधपुर शहर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया गया है. कोरोना संक्रमण ज्यादा नहीं फैले इसे लकेर पुलिस की ओर से यहां कड़े कदम उठाए जा रहे है.

जोधपुर. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बाद जोधपुर के नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था. मरीजों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए डीसीपी धर्मेंद्र यादव की ओर से कृषि संबंधित क्षेत्र में सख्ती कर दी गई है. कर्फ्यू संबंधित इलाकों में डीसीपी द्वारा लोगों के आवागमन पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी गई है.

डीसीपी ने बताया कि कर्फ्यू संबंधित क्षेत्र नागौरी गेट, सदर बाजार, सदर कोतवाली इलाकों में जो व्यक्ति घरों के अंदर हैं वह घरों के अंदर ही रहेंगे, कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू सीमा से बाहर नहीं आ पाएगा, चाहे वह किसी भी डिपार्टमेंट का कर्मचारी क्यों ना हो. डीसीपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा यह कदम उठाया गया है.

कर्फ्यू इलाके में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद

डीसीपी ने बताया कि कर्फ्यू वाले इलाके में बिना परमिशन बाहर आने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. अब तक 10 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और जो लोग इसकी पालना नहीं करेंगे उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पढ़ें: जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

डीसीपी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि सभी कर्फ्यू संबंधित थाना क्षेत्र में एक ही एंट्री और एग्जिट प्वाइंट रखा गया है. एसेंशियल सर्विस में ड्यूटी कर रहे लोगों को अंदर जाने और बाहर आने की अनुमति रहेगी. उसके अलावा किसी भी व्यक्ति को बाहर आने नहीं दिया जाएगा. नागौरी गेट थाना क्षेत्र में कोरोना से ग्रसित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए डीसीपी धर्मेंद्र यादव द्वारा यह कदम उठाया गया है. जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहे और कोरोना संक्रमण फैलने की चेन टूट जाए.

पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट

डीसीपी का कहना है कि कर्फ्यू संबंधित इलाकों में सभी जगहों पर डोर टू डोर सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है. किसी भी परिवार या व्यक्ति को कोई समस्या नहीं आ रही क्योंकि उन्हें सब्जी, किराना, दूध और मेडिकल संबंधित दवाएं उनके घर पर ही उपलब्ध करवाई जा रही है. देखा जाए तो जोधपुर शहर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया गया है. कोरोना संक्रमण ज्यादा नहीं फैले इसे लकेर पुलिस की ओर से यहां कड़े कदम उठाए जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.