जोधपुर. जिले के बावड़ी कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर बुधवार देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो ट्रेलर की आमने सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में दोनों वाहनों के चालक और खलासी गंभीर रूप से चोटिल हो गए.
हादसे का पता लगते ही हाईवे के आसपास के होटल संचालक और आमजन भागकर मौके पर पहुंचे. लेकिन अंधेरा होने से बचाव कार्य में भी परेशानी आई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बावड़ी अस्पताल से एंबुलेंस को बुलाया गया. अंधेरे की वजह से मुश्किलों से लोगों ने ट्रेलर में फंसे घायलों को निकाला. इस दौरान अस्पताल ले जाते ले जाते समय एक ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: राजस्थान में आज नहीं चलेंगी निजी बसें, ये है कारण...
पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है. दो घायलों को भी बावड़ी अस्पताल ले जाया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर होटल का संचालन करने वाले जलाराम टाक ने बताया कि दोनों ट्रेलर बहुत ज्यादा स्पीड में थे. ऐसे में चालक एक संतुलन बिगड़ने से एक्सीडेंट हुआ है. इस दौरान राजमार्ग पर यातायत भी बाधित रहा. जिसे बाद में बहाल कर दिया गया. आज पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी साथ जिसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. फिलहाल पुलिस इस हादसे में जांच कर रही है.