जोधपुर. शहर में कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर की ओर से बनाई गई ज्वाइंट एफर्ट टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. जहां बुधवार को भी इन टीमों ने शहर के पावटा क्षेत्र स्थित दो कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की.
छापा मारने पर सामने आया कि कोचिंग संस्थानों में छात्रों और अध्यापकों सहित किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था. ऐसे में एक सेंटर को सीज किया गया, जबकि एक सेंटर पर 25000 का जुर्माना लगाया गया.
जोधपुर पुलिस के एसीपी शिव नारायण चौधरी ने बताया कि दोनों कोचिंग सेंटर पर गाइडलाइन की अवहेलना की जा रही थी. इसी तरह नगर निगम के उपायुक्त शैलेंद्र कुमार ने पावटा क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए चालान काटे.
नगर निगम दक्षिण की टीम ने शंकर नगर स्थित एक जिम को सीज किया. सरकार के निर्देश के अनुसार 5 अप्रैल से जिम बन्द करने थे. इसके बावजूद संचालक जिम चला रहा था. इसी तरह से बोरानाडा क्षेत्र में दो निजी विद्यालयों को सीज किया गया है. सभी जगह पर सीज करने के साथ-साथ आर्थिक दंड भी लगाया गया है.