ETV Bharat / city

CM गहलोत ने पार्षदों को फोन कर जाना जोधपुर का हाल... - cm gehlot calls councilors

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर को लेकर काफी संवेदनशील रहते हैं. कोरोना संकट में भी वे पूरे राज्य के साथ-साथ जोधपुर के हाल भी जानना नहीं भूलते. इसको लेकर उन्होंने रविवार रात को शहर के पार्षदों से फोन का हालचाल जाना और उनसे प्रशासनिक व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया.

jodhpur news  cm gehlot calls councilors  condition of jodhpur
गहलोत ने पार्षदों को फोन कर जाना जोधपुर का हाल
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 8:22 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और भाजपा दोनों के निवर्तमान पार्षदों से बात की और उनसे अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने पार्षदों से मिले फीडबैक के आधार पर उन सभी शहर के भामाशाह स्वयंसेवी संस्थाओं और समाज के लोगों को धन्यवाद दिया. जो इस समय में लोगों को आवश्यकता अनुसार भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं.

गहलोत ने पार्षदों को फोन कर जाना जोधपुर का हाल

कांग्रेस के पार्षद सुनील जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जोधपुर में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बात का सुकून भी है कि यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सामने आ रहे हैं. भाजपा पार्षद संजू सोलंकी ने मुख्यमंत्री को बताया कि घांची समाज बिना किसी सहयोग के अपने स्तर पर दोनों समय लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है. इस पर उन्होंने सभी समाज के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही पार्षद संधू सोलंकी ने सीएम को बताया कि सर्वे करने वाली टीमों के पास संसाधनों की कमी है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुरः रमजान से पहले पुलिस की बैठक, मुस्लिम समुदाय के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ऐसे में वे सिर्फ नाम पता पूछकर ही जा रही हैं. इस पर भी मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आगे ऐसा नहीं होगा और इसकी व्यवस्था की जाएगी. महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि शहर में मुख्यमंत्री द्वारा जानकारी प्राप्त करना अच्छी पहल है. पूजा ने मुख्यमंत्री को बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोग पालना नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते महामारी फैल रही है. इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए.

जोधपुर. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और भाजपा दोनों के निवर्तमान पार्षदों से बात की और उनसे अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने पार्षदों से मिले फीडबैक के आधार पर उन सभी शहर के भामाशाह स्वयंसेवी संस्थाओं और समाज के लोगों को धन्यवाद दिया. जो इस समय में लोगों को आवश्यकता अनुसार भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं.

गहलोत ने पार्षदों को फोन कर जाना जोधपुर का हाल

कांग्रेस के पार्षद सुनील जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जोधपुर में लगातार मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बात का सुकून भी है कि यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सामने आ रहे हैं. भाजपा पार्षद संजू सोलंकी ने मुख्यमंत्री को बताया कि घांची समाज बिना किसी सहयोग के अपने स्तर पर दोनों समय लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है. इस पर उन्होंने सभी समाज के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही पार्षद संधू सोलंकी ने सीएम को बताया कि सर्वे करने वाली टीमों के पास संसाधनों की कमी है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुरः रमजान से पहले पुलिस की बैठक, मुस्लिम समुदाय के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ऐसे में वे सिर्फ नाम पता पूछकर ही जा रही हैं. इस पर भी मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आगे ऐसा नहीं होगा और इसकी व्यवस्था की जाएगी. महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि शहर में मुख्यमंत्री द्वारा जानकारी प्राप्त करना अच्छी पहल है. पूजा ने मुख्यमंत्री को बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोग पालना नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते महामारी फैल रही है. इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.