जोधपुर. शहर में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के चलते एक बार फिर एक मरीज की जान पर आफत बन आई. हुआ यूं कि सोमवार को क्लीनिक में एक मरीज इलाज के लिए पहुंचा. वहीं डॉक्टर ने मरीज को इलाज के नाम पर एक्सपायरी दवा दे दी. जिससे मरीज को खून की उल्टियां होने लगी. गनीमत रही कि मरीज को समय रहते उपचार मिल गया. मरीज का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पुरखावास निवासी रुणिचा राम ने बताया कि उसकी पत्नी को पेशाब संबंधी तकलीफ थी. गांव में जसनाथ क्लीनिक चलाने वाले भंवर लाल चौधरी के पास उसे लेकर गए. उसने भंवरी देवी को एक इंजेक्शन लगाया और पीने की दवा दी.
पढ़ेः प्रदेश के कई इलाकों में बेमौसम बारिश, कई जिलों के लिए मौसम विभाग का आगामी 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट
ऐसे में परिजनों ने भंवरी देवी को पीने की दवाई पिलाई, लेकिन इसके 10 मिनट बाद ही मरीज भंवरी देवी को खून की उल्टी होने लगी. परिजनों ने दवा देखी तो पता चला कि वह एक्सपायरी डेट पार कर चुकी थी. परिजनों ने इसकी आपत्ति भंवरलाल के समक्ष जताई तो उसने माफी मांग ली और मरीज को तुरंत जोधपुर ले जाने को कहा. इसके बाद परिजन उसे लेकर पाल रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल भेज दिया. इसके बाद परिजन दूसरे अस्पताल गए. जहां भंवरी देवी का उपचार शुरू हुआ.
पढ़ेः सिरोही में बड़ा हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई कार, 3 बच्चों सहित 5 की मौत
मामले की जानकारी सोमवार रात को स्वास्थ्य विभाग को दी गई. विभाग इस संदर्भ में मंगलवार को कार्रवाई करेगा. गौरतलब है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है. जिन्हें रोकने के लिए विभाग लगातार कार्रवाई भी करता है, लेकिन इसके बावजूद उन पर नियंत्रण नहीं हो रहा है. जिसके चलते कई बार मरीजों की जान पर बन आती है.