ETV Bharat / city

जोधपुरः कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगा एप्प बेस्ड ऑनलाइन क्लासेस

जोधपुर में एक निजी प्रतियोगी संस्थान ने पूरे संभाग के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एप्प बेस्ड ऑनलाइन पढ़ाई करवाने की घोषणा की है. यह सुविधा 21 सितंबर से मिलने लगेगी.

विद्यार्थियों को मिलेगा एप्प बेस्ड ऑनलाइन क्लासेस, students will get app based online classes
विद्यार्थियों को मिलेगा एप्प बेस्ड ऑनलाइन क्लासेस
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:18 PM IST

जोधपुर. कोरोना काल में सरकारी स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई अधर में चल रही है. हालांकि सरकार ने कई ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर व्यवस्थाएं बनाने का प्रयास किया, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में अब जोधपुर में संभागीय आयुक्त समित शर्मा की पहल पर एक निजी प्रतियोगी संस्थान ने पूरे संभाग के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एप्प बेस्ड ऑनलाइन पढ़ाई करवाने की घोषणा की है.

विद्यार्थियों को मिलेगा एप्प बेस्ड ऑनलाइन क्लासेस

यह सुविधा 21 सितंबर से मिलने लगेगी. संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि उत्कर्ष संस्थान को शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की जानकारी दी है. जिसके आधार पर विद्यार्थी अपने फोन में एप्प डाउनलोड कर सकेंगे. संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निर्मल गहलोत ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को विषयवार ऑनलाइन क्लासेस से अध्ययन करवाया जाएगा.

खास तौर से विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विशेषज्ञ अध्यापकों की क्लासेस होगी. जिसका फायदा बच्चों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह सुविधा वर्तमान शिक्षण सत्र तक सभी विद्यार्थियों को पूरी तरह से निशुल्क देय होगी. जोधपुर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि इस पहल से संभाग के करीब 15 लाख स्कूली विद्यार्थियों को फायदा होगा.

पढ़ें- दौसा: पंचायत पुनर्गठन को लेकर विवाद जारी, ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने आकाशवाणी और यूट्यूब के माध्यम से कई प्रयास किए हैं, लेकिन रोचकता नहीं होने से सिरे नहीं चढे. फिलहाल कक्षा से 6 से आठवीं तक की स्कूलें खुलने की संभावना कम है. जबकि 9 से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खुलेंगे. लेकिन उसमें भी निश्चित समय तय किया गया है. ऐसे में घर बैठे ही गुणवता वाली निशुल्क ऑनलाइन क्लासेस से उन्हें फायदा होगा.

जोधपुर. कोरोना काल में सरकारी स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई अधर में चल रही है. हालांकि सरकार ने कई ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर व्यवस्थाएं बनाने का प्रयास किया, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में अब जोधपुर में संभागीय आयुक्त समित शर्मा की पहल पर एक निजी प्रतियोगी संस्थान ने पूरे संभाग के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एप्प बेस्ड ऑनलाइन पढ़ाई करवाने की घोषणा की है.

विद्यार्थियों को मिलेगा एप्प बेस्ड ऑनलाइन क्लासेस

यह सुविधा 21 सितंबर से मिलने लगेगी. संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बताया कि उत्कर्ष संस्थान को शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की जानकारी दी है. जिसके आधार पर विद्यार्थी अपने फोन में एप्प डाउनलोड कर सकेंगे. संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निर्मल गहलोत ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को विषयवार ऑनलाइन क्लासेस से अध्ययन करवाया जाएगा.

खास तौर से विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विशेषज्ञ अध्यापकों की क्लासेस होगी. जिसका फायदा बच्चों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह सुविधा वर्तमान शिक्षण सत्र तक सभी विद्यार्थियों को पूरी तरह से निशुल्क देय होगी. जोधपुर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने बताया कि इस पहल से संभाग के करीब 15 लाख स्कूली विद्यार्थियों को फायदा होगा.

पढ़ें- दौसा: पंचायत पुनर्गठन को लेकर विवाद जारी, ग्रामीणों ने चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने आकाशवाणी और यूट्यूब के माध्यम से कई प्रयास किए हैं, लेकिन रोचकता नहीं होने से सिरे नहीं चढे. फिलहाल कक्षा से 6 से आठवीं तक की स्कूलें खुलने की संभावना कम है. जबकि 9 से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खुलेंगे. लेकिन उसमें भी निश्चित समय तय किया गया है. ऐसे में घर बैठे ही गुणवता वाली निशुल्क ऑनलाइन क्लासेस से उन्हें फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.