जोधपुर. शहर के मसूरिया पहाड़ी स्थित वीर दुर्गादास पार्क में गुरुवार से राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. इस दौरान पार्क में बाल मेले का आयोजन किया गया. शहर के अलग-अलग स्कूलों के करीब 4 हजार छात्र मेला देखने पहुंचे.
पढ़ें- भरतपुर में जलवा बिखेरेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, 13 अक्टूबर को बैक-टू-बैक दो शो
राजस्थान फोक फेस्टिवल की तरफ से हर साल बाल मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें छात्रों को राजस्थान की संस्कृति और लोक कला से रूबरू करवाने का प्रयास किया जाता है. बाल मेले में कठपुतली नृत्य, घोड़ी नृत्य, घूमर नृत्य, तेरहताली सहित कई नृत्यों में लोक कलाकार प्रस्तुतियां देते हैं.
बता दें कि राजस्थान इंटरनेशनल फूड फेस्टिवल कार्यक्रम के तहत गुरुवार शाम को मेहरानगढ़ दुर्ग के सामने जसवंत ठाडा में ओपन कंसल्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जोधपुर शहर के लोगों के लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा और उस कार्यक्रम में कालबेलिया कलाकार और मांगणियार कलाकार अपनी अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे.