जोधपुर. जिले के देव नगर थाने में एक बालक की करंट से हुई मौत का मामला दर्ज करवाया गया है. बालक की मौत का जिम्मेदार परिजनों ने सब्जी दुकानदार को ठहराया है. जानकारी अनुसार, जिसकी दुकान से बालक सब्जी खरीद रहा था. उसी दुकान की रेलिंग में करंट आने से उसकी तबीयत बिगड़ी और जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
मामले में पुलिस की ओर से भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है. देव नगर थाना प्रभारी जय किशन सोनी ने बताया कि 21 जून को नीलेश मोची का पुत्र हितेश (10) थाना क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी में सब्जी लेने गया था.
पढ़ें: बजरी माफियाओं का आतंक : वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, JCB से कुचलने की धमकी
दुकानदार मनीष राव की दुकान पर सब्जी लेते समय दुकान पर लगी लोहे की रेलिंग में करंट आ गया. जिससे रितेश की तबीयत खराब हो गई और वो बेहोश हो गया. जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहांपर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसको लेकर परिजनों का आरोप है कि दुकानदार की लापरवाही से रेलिंग में करंट आया. जिसकी वजह से उनके बेटे की मृत्यु हुई है. दूसरी ओर थाना अधिकारी की ओर से प्रकरण की जांच की जा रही है.