चौमूं (जयपुर). देश और दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से जैसे मानो सब कुछ बदल गया. आदमी-आदमी से दूर हो गया, रिश्तेदार अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए कतराने लगे, कई सारे रीति रिवाज बदल भी गए. सामाजिक कार्यक्रमों में होने वाली भीड़ अब लुप्त हो गई है. यानी महज 5 लोगों के बीच शादी के बंधन में बंधना और 20 लोगों के साथ मृत्यु होने पर अंतिम विदाई होना. ये सब कुछ कोरोना की वजह से हो रहा है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से मौत होने के बाद शव का अंतिम संस्कार भी घर के लोग नहीं कर पाएं. वहीं, सामान्य मौत होने के बाद अंतिम संस्कार तो हो गया लेकिन अस्थियां आज भी मोक्ष का इंतजार कर रही है. लॉकडाउन की वजह से इन अस्थियों को अभी तक मोक्ष नहीं मिल पाया है. राजधानी जयपुर के चौमूं उपखंड में भी तकरीबन 100 से ज्यादा आर्थिक कष्टों को मोक्ष का इंतजार है. सरकार ने तो अभी तक किसी को गंगा घाट जाने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन चौमूं के विधायक रामलाल शर्मा ने इन अस्थियों को गंगा घाट तक पहुंचाने के लिए एक योजना बना दी है और इस योजना के तहत इन अस्थियों को गंगा घाट तक मोक्ष के लिए पहुंचाया जाएगा.
पढ़ेंः जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत
बता दें, कि विधायक रामलाल शर्मा ने मृतकों के परिवारों का यह दुख दर्द जानकर सोचने को मजबूर हो गए और फिर इस योजना को मूर्त रूप दिया है. जिसे सुनकर आपको लगेगा वाकई में विधायक ने बखूबी बड़ा सामाजिक सरोकार निभाने वाला काम किया है. विधायक रामलाल शर्मा बताते हैं, कि इस योजना को तहत बकायदा एक बस बुक की जाएगी. इस बस में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जाएगी. इसका तमाम खर्चा खुद विधायक रामलाल शर्मा ही उठाएंगे. मृतक के परिवार के दो सदस्यों को अस्थि कलश लेकर गंगा घाट भेजा जाएगा, इस बस को गंगा घाट भेजने के लिए बकायदा कलेक्टर से अनुमति लेने के लिए आवेदन किया गया है.
अनुमति मिलने के बाद जल्द ही बस को चौमूं से गंगा घाट के लिए रवाना किया जाएगा. इसके लिए विधायक ने बकायदा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर (9828164255) पर गंगा घाट जाने वाले लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जब से लॉकडाउन हुआ है तब से विधायक इस संकट काल में लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था से लेकर खून तक की व्यवस्था विधायक रामलाल शर्मा ने की है. इतना ही नहीं पिछले 40 दिन से लोगों को राशन किट बांट रहे है.