ETV Bharat / city

IT के छापे में राजलक्ष्मी ग्रुप के ऑफिस से फर्श के नीचे मिले 12 लाकर्स... 5 करोड़ कैश के साथ करोड़ों की ज्वैलरी जब्त - ज्वैलरी

जोधपुर में स्टील इंडस्ट्री से जुड़े प्रदेश के सबसे बड़े राजलक्ष्मी ग्रुप के ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग के छापे की कार्रवाई पूरी हो गई है. कार्रवाई के बाद विभाग को 40 से 50 करोड़ रुपये की आय उजागर होने की संभावना है.

राजलक्ष्मी ग्रुप में IT का छापा
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 1:30 PM IST

जोधपुर. जिले में करीब 81 घंटे तक चलीइनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई मेंसबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जोधपुर के अमर नगर स्थित ग्रुप के मालिकों ने अपने घरों में फर्श के नीचे लॉकर बना रखे थे, जिनमें काला धन छुपा रखा था, लेकिन इनकम टैक्स की टीमों को जांच के दौरान शक हुआ तो उन्होंने फर्श पर डंडा पटककर देखा. खोखला होने से टाइल्स उखड़ गई. इन टाइल्स के नीचे 12 लॉकर मिले, जिनमें 5 करोड रूपये कैश और सोना-चांदी के आभूषण बरामद मिले हैं.


बता दें कि राजलक्ष्मी ग्रुप के ठिकानों पर मंगलवार से विभाग ने कार्रवाई शुरू की थी. करीब 30 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की टीम ने पड़ताल की. मिले दस्तावेजों के आधार पर ठिकानों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. इन टीमों में विभाग के टॉप लेवल के अधिकारी भी शामिल थे.

राजलक्ष्मी ग्रुप में IT का छापा


सर्च विंग के संयुक्त निदेशक यज्ञेश रघुवंशी बीसीआईटी डीएम निमजे और प्रतीक शर्मा सहित अन्य की टीमों को सर्च के दौरान करोड़ों के लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं. ग्रुप से जुड़े लोगों के विभिन्न बैंकों में जो लॉकर है, उनको सीज करवा दिया गया है. अब विभाग मिले दस्तावेजों और लेनदेन के कागजों के आधार पर पूरी रिपोर्ट बनाकर ग्रुप से वसूली करेगा.

जोधपुर. जिले में करीब 81 घंटे तक चलीइनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई मेंसबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जोधपुर के अमर नगर स्थित ग्रुप के मालिकों ने अपने घरों में फर्श के नीचे लॉकर बना रखे थे, जिनमें काला धन छुपा रखा था, लेकिन इनकम टैक्स की टीमों को जांच के दौरान शक हुआ तो उन्होंने फर्श पर डंडा पटककर देखा. खोखला होने से टाइल्स उखड़ गई. इन टाइल्स के नीचे 12 लॉकर मिले, जिनमें 5 करोड रूपये कैश और सोना-चांदी के आभूषण बरामद मिले हैं.


बता दें कि राजलक्ष्मी ग्रुप के ठिकानों पर मंगलवार से विभाग ने कार्रवाई शुरू की थी. करीब 30 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की टीम ने पड़ताल की. मिले दस्तावेजों के आधार पर ठिकानों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. इन टीमों में विभाग के टॉप लेवल के अधिकारी भी शामिल थे.

राजलक्ष्मी ग्रुप में IT का छापा


सर्च विंग के संयुक्त निदेशक यज्ञेश रघुवंशी बीसीआईटी डीएम निमजे और प्रतीक शर्मा सहित अन्य की टीमों को सर्च के दौरान करोड़ों के लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं. ग्रुप से जुड़े लोगों के विभिन्न बैंकों में जो लॉकर है, उनको सीज करवा दिया गया है. अब विभाग मिले दस्तावेजों और लेनदेन के कागजों के आधार पर पूरी रिपोर्ट बनाकर ग्रुप से वसूली करेगा.

Intro:नोट संदर्भ में विभाग के सूत्रों से जानकारी प्राप्त होती है जिन घरों पर कार्रवाई हुई उनके विजुअल vo के साथ भेजे है। जोधपुर स्टील इंडस्ट्री से जुड़े प्रदेश के सबसे बड़े राजलक्ष्मी ग्रुप के आफिस में दिवस पर इनकम टैक्स विभाग के छापे की कार्रवाई पूरी हो गई है करीब 81 घंटे तक चली इस कार्रवाई में विभाग को 40 से 50 करोड रुपए की आय उजागर होने की संभावना है आपको इससे जुड़े कई दस्तावेज मिले सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जोधपुर के अमर नगर स्थित ग्रुप के मालिकों ने अपने घरों में फर्श के नीचे लॉकर बना रखे थे जिनमें काला धन छुपा रखा था लेकिन इनकम टैक्स की टीमों ने लगातार जांच के दौरान शक हुआ तो तो उन्होंने फर्श पर डंडे फटकारे से खोखला पन सामने आया तो टाइल्स उखड़ गई इन टाइल्स के नीचे 12 लॉकर मिले। जिनमें 5 करोड रुपए नगद व सोना चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।


Body:राजलक्ष्मी ग्रुप के ठिकानों पर मंगलवार से विभाग ने कार्रवाई शुरू की थी करीब 30 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की टीम ने बनाई गई पड़ताल में मिले दस्तावेजों के आधार पर ठिकानों की संख्या बढ़कर 39 हो गई इन टीमों में विभाग के टॉप लेवल के अधिकारी भी शामिल थे इनमें सर्च विंग के संयुक्त निदेशक यज्ञेश रघुवंशी बीसीआईटी डीएम निमजे व प्रतीक शर्मा सहित अन्य की टीमों को सर्च के दौरान करोड़ों के लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं ग्रुप से जुड़े लोगों के विभिन्न बैंकों में जो लॉकर है उनको सीज करवा दिया गया है अब विभाग सर्च को मिले दस्तावेजों वह लेनदेन के कागजों के आधार पर पूरी रिपोर्ट बनाकर ग्रुप से वसूली करेगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.