जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में मंगलवार रात को नर्सेज में डॉक्टर के साथ हुई बदसलूकी के मामले में पुलिस ने आखिरकार दो कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है. जहां मामले में सास नगर थाना पुलिस ने दो कांग्रेस नेता और एक अन्य सहित तीन जनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.
हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने इसका विरोध करते हुए हिरासत में दोपहर तक कुछ खाया नहीं. दूसरी ओर युवक कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पुलिस केस कार्रवाई के विरोध में उतर आए और वे थाने के बाहर एकत्र भी हो गए, लेकिन उन्हें थाने में प्रवेश नहीं करने दिया गया. इसके अलावा कई कांग्रेस के नेता भी इस प्रकरण को रफा-दफा करने के चक्कर में नक्शे से भी संपर्क करने में लगे हुए हैं.
पढ़ें: जोधपुर : एबीवीपी के छात्र कर रहे शहर के अलग अलग मार्गों को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज
इसके अलावा जयपुर तक भी बात की गई लेकिन वहां से किसी तरह की राहत नहीं मिली. फिलहाल कांग्रेस की युवक कांग्रेस की ग्रामीण इकाई के जिला अध्यक्ष रामनिवास बुध नगर कांग्रेस के छात्र नेता रहे पुनीत जांगू और ओमप्रकाश भादू शास्त्री नगर थाने में पुलिस हिरासत में ही हैं.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात को एक मरीज को भर्ती करवाने को लेकर इनका एमडीएम जनाना विंग के डॉक्टर राजीव लोचन और हेल्पडेस्क के नर्सिंग कर्मी इंसाफ के साथ विवाद हुआ था. जिसके चलते नर्सेज में डॉक्टरों ने एक बारगी काम छोड़ दिया. जिससे कई परेशानियां उत्पन्न हो गई, लेकिन बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और चिकित्सा कर्मियों की मांग पर तीनों को हिरासत में लिया गया. तब जाकर वापस रात को मरीजों का उपचार शुरू हो सका.