ETV Bharat / city

जोधपुरः नागौरी गेट क्षेत्र में पथराव का मामला, 18 लोग गिरफ्तार - Jodhpur Police News

जोधपुर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 18 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Nagori Gate Police Area News,  Case of stone pelting in Jodhpur
नागौरी गेट क्षेत्र में पथराव का मामला
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 10:38 PM IST

जोधपुर. जिले के नागौरी गेट थाना अंतर्गत किला रोड पर रविवार रात को मामूली बात को लेकर तकरार के बाद कलाल कॉलोनी में दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस पथराव में करीब 4 लोग घायल हो गए थे. घटना की सूचना पर नागौरी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान लोगों ने पुलिस की जीप पर भी पथराव कर दिया.

पुलिस की जीप पर पथराव के बाद अतिरिक्त पुलिस बल और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

नागौरी गेट क्षेत्र में पथराव का मामला

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि किला रोड कलाल कॉलोनी के बाहर रविवार देर रात कुछ युवक बैठे थे. वहीं दूसरी तरफ सिंधी भुट्टा बस्ती के कुछ लोग बैठे थे. पुराने विवाद के कारण दोनों में तकरार हो गई. विवाद बढ़ने के साथ ही एक गुट ने दूसरे गुट पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पढ़ें- जोधपुर : नागौरी में हंगामा, मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, सात आरोपी हिरासत में

वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में नागोरी गेट, सदर बाजार, सदर कोतवाली और महामंदिर थाने से पुलिस बल मौके पर बुलाया गया. साथ ही मौके पर आरएसी के जवानों को भी मौके पर तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र यादव और अन्य अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर मामले में कार्रवाई करते हुए पथराव के बाद पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर. जिले के नागौरी गेट थाना अंतर्गत किला रोड पर रविवार रात को मामूली बात को लेकर तकरार के बाद कलाल कॉलोनी में दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस पथराव में करीब 4 लोग घायल हो गए थे. घटना की सूचना पर नागौरी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दौरान लोगों ने पुलिस की जीप पर भी पथराव कर दिया.

पुलिस की जीप पर पथराव के बाद अतिरिक्त पुलिस बल और आरएसी के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

नागौरी गेट क्षेत्र में पथराव का मामला

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि किला रोड कलाल कॉलोनी के बाहर रविवार देर रात कुछ युवक बैठे थे. वहीं दूसरी तरफ सिंधी भुट्टा बस्ती के कुछ लोग बैठे थे. पुराने विवाद के कारण दोनों में तकरार हो गई. विवाद बढ़ने के साथ ही एक गुट ने दूसरे गुट पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पढ़ें- जोधपुर : नागौरी में हंगामा, मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, सात आरोपी हिरासत में

वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में नागोरी गेट, सदर बाजार, सदर कोतवाली और महामंदिर थाने से पुलिस बल मौके पर बुलाया गया. साथ ही मौके पर आरएसी के जवानों को भी मौके पर तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र यादव और अन्य अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर मामले में कार्रवाई करते हुए पथराव के बाद पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.