जोधपुर. जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को फोन कर युवक द्वारा दोस्ती करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. मामले में नाबालिग लड़की की मां ने प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. इसके बाद प्रताप नगर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: कोटा: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 चोरों को गिरफ्तार कर 33 वाहन बरामद किए
रिपोर्ट में लड़की की मां ने बताया है कि एक बदमाश उनकी नाबालिग लड़की को फोन कर दोस्ती करने का दबाव बना रहा है. लड़की के मना करने के बावजूद युवक पीड़िता को बार-बार परेशान कर रहा है. आरोपी युवक दोस्ती नहीं करने पर नाबालिग लड़की की फोटो वायरल करने को लेकर धमकी भी दे रहा है और बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.
पढ़ें: जोधपुरः युवक को पीटकर बोलेरो लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक बदमाश 2000 का है इनामी
पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही युवक की तलाश की जा रही है.