जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन जोधपुर की जनता ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रही है और उनके खाते से हजारों रुपए अज्ञात ठगों द्वारा निकाले जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है जहां पीड़ित व्यक्ति ने एक्टिवा खरीदने के लिए एक निजी कंपनी पर ऐड देखा. जिसके बाद उसे एक एक्टिवा गाड़ी पसंद आई और उसने उसे खरीदने के लिए रिक्वेस्ट डाली.
इसके कुछ देर बाद एक युवक का उसके पास कॉल आया, जिसने खुद को आर्मी का जवान बताया और 22,000 रुपये में गाड़ी देने को कहा. जिसपर पीड़ित ने उसके कहे अनुसार उसके खाते में 22,000 रुपये डलवा दिए. आर्मी का जवान बताने वाले ठग ने पीड़ित व्यक्ति से पैसे लेने के बाद, अलग-अलग किश्तों में कुल डेढ़ लाख रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए और उसके बाद अज्ञात ठग ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया. जिस पर पीड़ित को उसके साथ ठगी होने का एहसास हुआ और उसने रातानाडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया.
मामले में रातानाडा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राणाराम का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति (अर्जुन सिंह) द्वारा उसके साथ ठगी होने की रिपोर्ट पेश की गई है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर ऑनलाइन ठगी करने को लेकर, आईटी एक्ट सहित धोखाधड़ी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.