ETV Bharat / city

जोधपुर में सहारा प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज, कम्पनी ने ऐंठे 7 लाख... ब्याज का था वादा, महीनों बाद भी निवेशक के खाली हाथ

सहारा इंडिया (Sahara India) समूह प्रमुख (Sahara President) सुब्रत रॉय सहारा (Subrata Roy) के खिलाफ राजस्थान में एक और मामला दर्ज हुआ है. ये केस जोधपुर में अदालती दखल के बाद रजिस्टर कराया गया है. मामला 7 लाख 44 हजार रुपए की मैच्योरिटी राशि न उपलब्ध कराने को लेकर है.

case against Sahara
अब जोधपुर में सहारा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 12:24 PM IST

जोधपुर: सहारा इंडिया (Sahara India) में निवेश करने के बाद तय समय पर भुगतान की राशि न मिलने पर एक व्यक्ति ने न्यायालय के मार्फत सहारा प्रमुख (Sahara President) सुब्रत रॉय (Subrata Roy) सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें- 'सहारा' की ठगी: सुब्रत रॉय समेत 18 के खिलाफ जयपुर में केस दर्ज, निवेश के नाम पर 33.30 करोड़ ऐंठने का आरोप

ये है मामला?

प्रतापनगर (Pratapnagar) थाना पुलिस के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड (Chaupasani Housing Board) थाना क्षेत्र के शंकर नगर निवासी पुखराज गौड़ ने 13 फरवरी 2019 को सहारा इंडिया (Sahara India) में दो साल के लिए 7 लाख 44 हजार रुपए निवेश (Invest) किए थे. यह राशि 24 माह के लिए जमा करवाई गई थी. जिसे 13 फरवरी 2021 को मय ब्याज (Interest) के पुखराज गौड़ को वापस मिलनी थी. जो नहीं मिली.

कार्यालय पहुंचा तो हुआ ये!

नियत तिथि पर जब पुखराज कार्यालय पहुंचा तो उसे संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. लंबे समय वह अपनी राशि के लिए प्रतापनगर थाना (Pratapnagar) स्थित आखलिया चौराहा कार्यालय के चक्कर लगाता रहा. उसकी सुनवाई नहीं हुई. हर बार उसे झांसा दिया गया कि जल्दी ही राशि जारी हो जाएगी.

एक-एक कर निकले 7 माह

7 माह निकलने के बाद भी राशि नहीं मिली तो पुखराज गौड़ ने न्यायालय में सहारा प्रमुख सु्ब्रतोरॉय, डिप्टी एमडी ओपी श्रीवास्तव, मैनेजर प्रशांतकुमार वर्मा और भंवराराम के विरुद्ध धोखाधड़ी (Fraud) का परिवाद पेश किया. जिस पर न्यायलय ने प्रतापनगर थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए. जांच सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार को सौंपी गई है.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सहारा ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हो. इससे पहले भी राजस्थान में केस रजिस्टर हुए हैं. जयपुर में भी निवेशकों से धोखे का प्रकरण पंजीकृत हुआ था.

जोधपुर: सहारा इंडिया (Sahara India) में निवेश करने के बाद तय समय पर भुगतान की राशि न मिलने पर एक व्यक्ति ने न्यायालय के मार्फत सहारा प्रमुख (Sahara President) सुब्रत रॉय (Subrata Roy) सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें- 'सहारा' की ठगी: सुब्रत रॉय समेत 18 के खिलाफ जयपुर में केस दर्ज, निवेश के नाम पर 33.30 करोड़ ऐंठने का आरोप

ये है मामला?

प्रतापनगर (Pratapnagar) थाना पुलिस के अनुसार चौपासनी हाउसिंग बोर्ड (Chaupasani Housing Board) थाना क्षेत्र के शंकर नगर निवासी पुखराज गौड़ ने 13 फरवरी 2019 को सहारा इंडिया (Sahara India) में दो साल के लिए 7 लाख 44 हजार रुपए निवेश (Invest) किए थे. यह राशि 24 माह के लिए जमा करवाई गई थी. जिसे 13 फरवरी 2021 को मय ब्याज (Interest) के पुखराज गौड़ को वापस मिलनी थी. जो नहीं मिली.

कार्यालय पहुंचा तो हुआ ये!

नियत तिथि पर जब पुखराज कार्यालय पहुंचा तो उसे संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. लंबे समय वह अपनी राशि के लिए प्रतापनगर थाना (Pratapnagar) स्थित आखलिया चौराहा कार्यालय के चक्कर लगाता रहा. उसकी सुनवाई नहीं हुई. हर बार उसे झांसा दिया गया कि जल्दी ही राशि जारी हो जाएगी.

एक-एक कर निकले 7 माह

7 माह निकलने के बाद भी राशि नहीं मिली तो पुखराज गौड़ ने न्यायालय में सहारा प्रमुख सु्ब्रतोरॉय, डिप्टी एमडी ओपी श्रीवास्तव, मैनेजर प्रशांतकुमार वर्मा और भंवराराम के विरुद्ध धोखाधड़ी (Fraud) का परिवाद पेश किया. जिस पर न्यायलय ने प्रतापनगर थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए. जांच सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार को सौंपी गई है.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सहारा ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हो. इससे पहले भी राजस्थान में केस रजिस्टर हुए हैं. जयपुर में भी निवेशकों से धोखे का प्रकरण पंजीकृत हुआ था.

Last Updated : Oct 6, 2021, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.