ETV Bharat / city

जोधपुरः अब हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर, पुलिस वाहनों पर लगे कैमरे - राजस्थान पुलिस मुख्यालय

जोधपुर पुलिस भी अब हाईटेक हो गई है. अब पुलिस गाड़ियों पर भी कैमरे लगा दिए गए हैं और उन कैमरों का कंट्रोल जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल से किया जाएगा. कैमरे लगाने से झगड़े आदी की सूचना पर मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद सभी हालातों को जोधपुर पुलिस कंट्रोल रूम लाइव देख सकेगा.

etv bharat hindi news, jodhpur news
पुलिस की गाड़ियों के ऊपर लगे कैमरे
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:37 PM IST

जोधपुर. डिजिटल युग में राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस महकमे में निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर पुलिस भी अब हाईटेक हो गई है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर की चेतक गाड़ियां जो कि अपने अपने थाना क्षेत्र में निरंतर गश्त पर रहती है और झगड़े इत्यादि की सूचना पर मौके पर पहुंचती है. उन गाड़ियों पर भी अब कैमरे लगा दिए गए हैं और उन कैमरों का कंट्रोल जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल से किया जाएगा.

पुलिस की गाड़ियों के ऊपर लगे कैमरे

कैमरे लगाने से झगड़े आदी की सूचना पर मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद सभी हालातों को जोधपुर पुलिस कंट्रोल रूम लाइव देख सकेगा. साथ ही गाड़ी के अंदर एक टीवी भी लगाई गई है. जिसमें चेतक गाड़ी द्वारा गश्त के दौरान सभी घटनाक्रम रिकॉर्ड भी होता रहेगा. अमूमन देखा जाता है कि झगड़े इत्यादि की सूचना पर कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर लेट पहुंचने के आरोप लगाए जाते हैं. साथ ही झगड़े करने वाले लोगों द्वारा भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए जाते हैं. लेकिन अब पुलिस की गाड़ियों पर लगे कैमरे से पुलिस को इन आरोपों से कुछ हद तक निजात मिलेगी. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सभी गाड़ियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी और कैमरों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम हर गतिविधि पर भी नजर रखेगा.

पढ़ेंः राजस्थान में पहली बार अलवर पुलिस ने शुरू की ई-सुनवाई

पुलिस की चेतक गाड़ियों पर लगे कैमरे को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन का कहना है कि सभी गाड़ियों पर पीटी जेड कैमरे लगाए गए हैं. जिसका कंट्रोल अभय कमांड कंट्रोल रूम द्वारा किया जाएगा. यह गाड़ी है जिन-जिन इलाकों में गश्त पर रहेगी, उन इलाकों के आसपास के घटनाक्रम का भी वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा. कमिश्नर ने बताया कि अगर किसी इलाके में कानून व्यवस्था बिगड़े या क्राइम की वारदात हो और उस जगह पर चेतक गाड़ी मौजूद है. तो पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उस क्षेत्र में हालात किस तरह के हैं उस बारे में भी लाइव जानकारी रखी जाएगी.

पढ़ेंः अजमेर: पुलिस ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

जिससे कि क्षेत्र में अगर अतिरिक्त बल भिजवाना है. जिसे कंट्रोल खुद अपने स्तर पर यह फैसला ले सकेगा. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चेतक गाड़ियों पर लगाए गए कैमरों से पुलिस कंट्रोल रूम का सुपर विजन अच्छा होगा. साथ ही चेतक गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मी पर भी कंट्रोल रूम आसानी से नजर रख पाएगा. देखा जाए तो जोधपुर पुलिस द्वारा गश्त करने वाली पुलिस की चेतक गाड़ियों पर लगाए गए कैमरों से कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था बिगड़ने सहित झगड़े होने जैसी घटनाओं के दौरान पुलिस को काफी मदद मिलेगी.

जोधपुर. डिजिटल युग में राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस महकमे में निरंतर नवाचार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर पुलिस भी अब हाईटेक हो गई है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर की चेतक गाड़ियां जो कि अपने अपने थाना क्षेत्र में निरंतर गश्त पर रहती है और झगड़े इत्यादि की सूचना पर मौके पर पहुंचती है. उन गाड़ियों पर भी अब कैमरे लगा दिए गए हैं और उन कैमरों का कंट्रोल जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल से किया जाएगा.

पुलिस की गाड़ियों के ऊपर लगे कैमरे

कैमरे लगाने से झगड़े आदी की सूचना पर मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद सभी हालातों को जोधपुर पुलिस कंट्रोल रूम लाइव देख सकेगा. साथ ही गाड़ी के अंदर एक टीवी भी लगाई गई है. जिसमें चेतक गाड़ी द्वारा गश्त के दौरान सभी घटनाक्रम रिकॉर्ड भी होता रहेगा. अमूमन देखा जाता है कि झगड़े इत्यादि की सूचना पर कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर लेट पहुंचने के आरोप लगाए जाते हैं. साथ ही झगड़े करने वाले लोगों द्वारा भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप किए जाते हैं. लेकिन अब पुलिस की गाड़ियों पर लगे कैमरे से पुलिस को इन आरोपों से कुछ हद तक निजात मिलेगी. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सभी गाड़ियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी और कैमरों की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम हर गतिविधि पर भी नजर रखेगा.

पढ़ेंः राजस्थान में पहली बार अलवर पुलिस ने शुरू की ई-सुनवाई

पुलिस की चेतक गाड़ियों पर लगे कैमरे को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन का कहना है कि सभी गाड़ियों पर पीटी जेड कैमरे लगाए गए हैं. जिसका कंट्रोल अभय कमांड कंट्रोल रूम द्वारा किया जाएगा. यह गाड़ी है जिन-जिन इलाकों में गश्त पर रहेगी, उन इलाकों के आसपास के घटनाक्रम का भी वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा. कमिश्नर ने बताया कि अगर किसी इलाके में कानून व्यवस्था बिगड़े या क्राइम की वारदात हो और उस जगह पर चेतक गाड़ी मौजूद है. तो पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उस क्षेत्र में हालात किस तरह के हैं उस बारे में भी लाइव जानकारी रखी जाएगी.

पढ़ेंः अजमेर: पुलिस ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

जिससे कि क्षेत्र में अगर अतिरिक्त बल भिजवाना है. जिसे कंट्रोल खुद अपने स्तर पर यह फैसला ले सकेगा. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चेतक गाड़ियों पर लगाए गए कैमरों से पुलिस कंट्रोल रूम का सुपर विजन अच्छा होगा. साथ ही चेतक गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मी पर भी कंट्रोल रूम आसानी से नजर रख पाएगा. देखा जाए तो जोधपुर पुलिस द्वारा गश्त करने वाली पुलिस की चेतक गाड़ियों पर लगाए गए कैमरों से कहीं ना कहीं कानून व्यवस्था बिगड़ने सहित झगड़े होने जैसी घटनाओं के दौरान पुलिस को काफी मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.