जोधपुर. बीएसएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के प्रयास कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है. इन घुसपैठियों के पास से आधुनिक हथियार और बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिला है. जानकारी के अनुसार गजसिंहपुर-पाकिस्तान बॉर्डर पर ख्यालीवाला के पास देर रात 2 बजे दो घुसपैठियों ने मादक पदार्थों की तस्करी करने का प्रयास किया.
बीएसएफ के जोधपुर मुख्यालय पर आईजी अमित लोढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घुसपैठियों ने पहले मादक पदार्थों के पैकेट भारतीय सीमा में फेंके, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने दोनों घुसपैठियों को ललकारा. इसके बावजूद भी जब घुसपैठियों ने सीमा को पार करने का प्रयास किया तो बीएसएफ के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों घुसपैठियों को मार गिराया गया.
आईजी अमित लोढ़ा ने बताया कि घुसपैठियों के पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, 28 कारतूस और 8 किलो हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही उनके पास से नाइट विजन उपकरण, पाक करेंसी की 18 हजार 50 रुपया और एक पाकिस्तानी आई कार्ड भी मिला है.
पढ़ें- खेत के विवाद में महिलाओं से मारपीट...वीडियो वायरल
लोढ़ा ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के पीछे आतंकी घटना को भी अंजाम दिए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान इनके साथ लेना चाहेगा तो हम देंगे अन्यथा उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाएगा.
अमित लोढ़ा ने कहा कि बीएसएफ की तत्परता के चलते घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया गया है. बीएसएफ पूरे घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही पूरी साजिश को खुलासा किया जाएगा. बीएसएफ का कहना है कि अगर पाकिस्तान स्वीकार करेगा तो दोनों घुसपैठियों के शव उन्हें लौटा दिए जाएंगे.
एनवीडी ने बढ़ाई चिंता
ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी तस्कर या घुसपैठियों के पास से इस तरह के अत्याधुनिक उपकरण बरामद हुए हैं. इससे बीएसएफ की चिंता बढ़ गई है. ऐसा माना जा रहा है कि बॉर्डर के उस तरफ से रात्रि के समय घुसपैठ कराने के प्रयास तेज करने के लिए इस तरह के डिवाइस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसको लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई.