जोधपुर. 24 जून को आनंदपाल की चौथी बरसी पर जोधपुर में राष्ट्रीय चामुंडा सेना की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसके पोस्टर जारी कर दिए गए हैं और तेजी से सोशल मीडिया पर यह पोस्टर प्रसारित भी किए जा रहे हैं.
पढ़ें : गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को नकद इनाम देने की घोषणा
गुरुवार को रेलवे सामुदायिक केंद्र पर होने वाले इस शिविर की तैयारियां जोरों पर है. राष्ट्रीय चामुंडा सेना के जिला अध्यक्ष देवी सिंह धोलिया इसकी अगुवाई कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय चामुंडा सेना रावणा राजपूत समाज के युवाओं का संगठन है, जो इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं. यह बात भी गौरतलब है कि आनंदपाल सिंह भी रावणा राजपूत समाज से था. ऐसा माना जा रहा है कि समाज के युवा बड़ी संख्या में इस शिविर में भागीदारी निभाएंगे.
पढ़ें : शेखावाटी में फिर हो रही गैंगवार की आहट, अवैध हथियारों ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन
24 जून 2017 को हुआ था एनकाउंटर...
गैंगस्टर आनंदपाल अजमेर जेल में बंद था. उसे पेशी पर जब डीडवाना लेकर गए तो वापस लाते समय वह और उसके साथी भाग गए और लंबे समय के बाद में पुलिस को उसके चुरू जिले के मालावास में छिपे होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने आधी रात के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.