जोधपुर. 14 जून को विश्व भर में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया. जोधपुर जिले में रविवार को सैन समाज द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जिन युवाओं ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया उन्हें समाज के द्वारा हेलमेट वितरण किए गए.
समाज के अध्यक्ष सुल्तान सैन ने बताया कि यह समाज का 9वां रक्तदान शिविर है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इन रक्तदान शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. वहीं युवाओं से रक्तदान अपील की गई और इसके लिए प्रोहत्साहित किया गया. रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया. रक्तदान को लेकर समाज में अनेक तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. WHO विश्व की विभिन्न सरकारों के साथ मिलकर दुनिया भर में रक्तदान की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.
वर्ल्ड ब्लड डोनर डे की हिस्ट्री क्या है?
वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पूरे विश्व में 14 जून को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2004 में हुई थी. वर्ल्ड बल्ड डोनर डे प्रसिद्ध वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन पर मनाया जाता है. कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म 14 जून 1868 में ऑस्ट्रिया हैंगरी में हुआ था. कार्ल लैंडस्टीनर ने ABO ब्लड ग्रुप की खोज की थी. जिसके लिए उन्हें नोबल प्राइज मिला था. यह नोबल प्राइज 1930 में कार्ल लैंडस्टीनर को साइकॉलोजी और मेडिसिन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने के लिए दिया गया था.